अनशन के समर्थन में चौथा दिन प्रखंड मुख्यालय के समक्ष भाकपा-माले ने बीडीओ का किया पूतला दहन

प्रखंड प्रशासन का आज निकलेगा अर्थी जुलूस

समस्तीपुर पूसा। भाकपा-माले प्रखंड कमिटी के झंडा-बैनर तले चौथा दिन प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अनशन के समर्थन में बीडीओ का पूतला दहन किया गया। तत्पश्चात सभा का आयोजन किया गया सभा की अध्यक्षता माले प्रखंड सचिव अमित कुमार व संचालन माले प्रखंड कमिटी सदस्य केदार कुमार ने किया। मोरसंड एवं कुबौलीराम सहित अन्य पंचायत में पूर्व से प्राप्त वासगीत पर्चाधारियों को भूमि उपलब्ध कराने, प्रखंड के तमाम पंचायत में मनरेगा योजना में योजनाओं में लूट-खसोट रोक लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने, जन वितरण प्रणाली में कम राशन देने वाले डीलरों पर करवाई हो, हरपुर निवासी बटेश्वर ठाकुर के घर जेसीबी से तोड़ने वाले अपराधी पर गिरफ्तारी करने, विभिन्न पंचायत में बंद पड़े नल-जल कार्य को सुदृढ़ करने, आंगनवाड़ी, पशु शेड अन्य तमाम योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार को रोक लगाने को लेकर प्रखंड प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए अनशन के समर्थन में चौथा दिन विरोध प्रदर्शन कर बीडीओ का पुतला दहन किया गया। वह सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार में अफसर साही चरम सीमा पर बढ़ गए हैं चार दिन बीत जाने के बावजूद भी अनशनकारियों से अभी तक प्रखंड प्रशासन वार्ता नहीं किया इससे प्रतीत होता है कि प्रखंड प्रशासन की मिली भगत से योजना में लूट-खसोट किया गया है। वही आगे उन्होंने कहा कि अनशनकारियों से मांगों पर सकारात्मक वार्ता नहीं हुआ तो आज प्रखंड प्रशासन का अर्थी जुलूस निकाला जाएगा
मौके पर जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार सिंह, रौशन कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य सुनीता देवी, भागनारायण राय, अजय कुमार, बतहु महतो, भगवतीया देवी, विभा देवी, व भूपेन तिवारी, रंजीत कुमार, किरण देवी रंजीत कुमार पटेल आदि दर्जनों माले कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *