नई दिल्ली। क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी लगता है कि इस बार का लोकसभा चुनाव बीजेपी ही जीत रही है? उन्होंने आज विधानसभा में कुछ ऐसा कहा जिससे कम से कम बीजेपी को तो यही प्रचार करने का मौका मिल जाएगा। बीजेपी दावा कर सकती है कि आम आदमी पार्टी (आप) को भी 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता पलटने का भरोसा नहीं है। हालांकि केजरीवाल ने यह दावा किया कि 2029 के आम चुनाव में उनकी पार्टी बीजेपी को जरूर परास्त कर देगी। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत पेश किया। उन्होंने यह प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर अदालत में पेश होने से एक दिन पहले पेश किया। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में बार-बार पूछताछ के लिए समन जारी किए जाने बावजूद पेश नहीं होने पर अदालत से शिकायत की थी।
बीजेपी पर आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश का आरोप
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सदस्यों ने उनके सात विधायकों से संपर्क किया और उन्हें 25-25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की। उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सरकार गिरा दी जाएगी।
दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चला रही है बीजेपी: केजरीवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा 21 विधायकों के संपर्क में है। उन्होंने ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत हमारे विधायकों से संपर्क करने के कई प्रयास किए हैं। इस बार भी हमारे विधायकों ने पाला बदलने से इनकार कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि इन दावों के बाद ‘आप’ ने अपने सभी विधायकों से जांच की और पाया कि उनके सात विधायकों से संपर्क किया गया था, लेकिन उनमें से किसी ने भी प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया।
बहुत दिनों से इन्हें लग रहा है कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे और पार्टी खत्म हो जाएगी। केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे, केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे? एक केजरीवाल को गिरफ्तार कर लोगे, मेरी भारत मां की कोख से एक लाख केजरीवाल पैदा हो जाएंगे।
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
शराब घोटाले की बात पूरी तरह बेबुनियाद: सीएम
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली आबकारी नीति का मामला झूठा है। इस मामले में मुख्यमंत्री के विश्वसनीय सहयोगी मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं।
मुख्यमंत्री ने सदन में कहा, ‘यह तथाकथित शराब घोटाला कोई घोटाला नहीं है। इसका एकमात्र उद्देश्य किसी भी तरह से दिल्ली सरकार को गिराना है। घोटाले की आड़ में आप नेताओं को गिरफ्तार किया गया, लेकिन ये कोशिश भी सफल नहीं हो पाई। हमारे एक भी विधायक ने दलबदल नहीं किया और हमारे सभी विधायक अभी भी हमारे साथ हैं।’
केजरीवाल को कुचलना चाहती है बीजेपी: सीएम
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जानती है कि वह दिल्ली में कभी चुनाव नहीं जीत सकती और इसीलिए वह आप सरकार को गिराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। केजरीवाल ने कहा, ‘यह दिखाने के लिए कि हमारे किसी भी विधायक ने दलबदल नहीं किया है, सदन मंत्रिमंडल में अपना विश्वास व्यक्त करता है, मैं यह प्रस्ताव पेश करता हूं।’
आज अगर बीजेपी को भविष्य का खतरा है तो केवल और केवल आम आदमी पार्टी से खतरा है। इसलिए बीजेपी येन केन प्रकारेण जो मर्जी करके आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहती है।