National convention of BJP : PM मोदी पहुंचे भारत मंडपम, आम चुनाव का रेडी होगा रोडमैप 

Lok Sabha Elections : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार से शुरू चुका है। देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली बीजेपी की इस महाबैठक में लोकसभा चुनाव का रोडमैप रेडी होगा और इस दौरान दो प्रस्ताव लाए जा सकते हैं। पहला- विकसित भारत : मोदी की गारंटी पर हो सकता है, जबकि दूसरा राम मंदिर से जुड़ा माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए सुबह 11 बजे के करीब भारत मंडपम पहुंचे। जहां उनका स्वागत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटका पहनाकर किया। इसके बाद पीएम मोदी बीजेपी और केंद्र सरकार की विकास यात्रा पर लगी प्रदर्शनी में पहुंचे। इस प्रदर्शनी में पिछले 10 साल की विकास यात्रा का जिक्र किया गया है।

 

बीएल संतोष ने बताया पूरा कार्यक्रम

 

बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में जानकारी देते हुए महासचिव बीएल संतोष ने कहा कि 3 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी झंडा फहराएंगे। इसके बाद शाम को करीब 4 बजकर 40 मिनट पर जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा. शाम सवा छह बजे के करीब पहला संकल्प और सवा सात बजे वीडियो प्रजेंटेशन दी जाएगी। रात को 9 बजे के आसपास सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

 

NDA का 400 प्लस सीटें जीतने का टारगेट

 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 प्लस सीटें जीतने के टारगेट को नजर में रखते हुए देशभर से पदाधिकारी आ रहे हैं। आज शनिवार को फर्स्ट हाफ में डेलिगेट्स की मीटिंग होगी, जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद रह सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, “राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक दोपहर 3 बजे के बाद होगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा और पीएम मोदी इसका समापन भाषण देंगे. साथ ही 20247 तक विकसित भारत का ब्लूप्रिंट के साथ एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.”

 

हर लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का अधिवेशन

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए कहा, “हर बार लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन करती है। साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने रामलीला मैदान में बैठक हुई थी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी रामलीला मैदान में ही बैठक हुई थी। इन दोनों अधिवेशन के बाद बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी.”

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *