किसान सभा ने जैतपुर ऑफिस पर मनाया किसान मजदूर दिवस
शहीद 10 किसान और मजदूर की याद में किसान सभा ने जैतपुर स्थित अपने ऑफिस पर किसान मजदूर दिवस मनाया। दरअसल आज ही के दिन 1982 को 10 किसान और मजदूर शहीद हो गए थे। इन किसानों में तीन किसान उत्तर प्रदेश के भी थे। उनकी याद में हर वर्ष मजदूर किसान दिवस मनाया जाता है।
इस मौके पर किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसानों और मजदूरों ने न केवल देश का निर्माण किया है बल्कि देश की राजनीति को दिशा देने का भी काम किया है। उन्होंने कहा कि आज जब पूरे देश को धर्म की राजनीति में झोंकने का कार्य हो रहा है तो ऐसे में किसान सभा और तमाम किसान मजदूर संगठन एकजुट होकर मोर्चा बनाकर अपने मुद्दों पर संघर्ष और लड़ाई चला रहे हैं।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि इतिहास में किसी भी मौके से ज्यादा आज किसानों मजदूरों की एकता की आवश्यकता है। आज का दिन किसान मजदूर एकता का प्रतीक है 1982 में आज ही के दिन सभी किसानों मजदूरों के आह्वान पर भारत बंद रखा गया था जिसमें 10 लोग शहीद हुए थे उनकी याद में किसान मजदूर दिवस मनाया जाता है। आगामी कुछ दिनों में लोकसभा के चुनाव आ रहे हैं। ऐसे में किसानों मजदूरों सामाजिक न्याय के मुद्दों पर संघर्ष करने की उन्हें चुनावी मुद्दा बनाने की आवश्यकता है।
इसी सिलसिले में ग्रेटर नोएडा के किसान 30 जनवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 10 परसेंट प्लाट, नए कानून को लागू करने की मांग एवं अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। बीजेपी सरकार गौतमबुद्धनगर के अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की मांगों की अनदेखी कर रही है जिसे और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता किसानों को एकजुट किया जा रहा है 10000 से भी अधिक की संख्या में 30 जनवरी को किसान हल्ला बोलेंगे। इस मौके पर गबरी मुखिया, सतीश यादव अमित नागर आकाश नागर मोहित नागर प्रशांत भाटी पदम सिंह यादव संजय यादव किसान सभा की केंद्रीय कमेटी के सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी लक्ष्मी नारायण शर्मा उपस्थित रहे।