प्रचंड ठंड पर गाना गाकर शख्स ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग ठंड से बचने के लिए अलग-अलग उपाय अपना रहे हैं। कोई रजाई में दुबका पड़ा है तो कोई आग के अलाव को जलाकर बैठा हुआ है। कई राज्यों में तो सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हो रहे हैं। लेकिन इस ठंड का असर लोगों की जिंदगी पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी होता हुआ दिख रहा है। बीते कुछ समय पहले पॉल्यूशन के मुद्दे पर दो लड़कों की गाई व्यंग्य से भरी कव्वाली सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसके बोल थे..’तुम्हे क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी, दिल्ली एनसीआर में आ कर तो देखो.. अस्थमा, ब्रोंकाइटिस से बच ना सकोगे, बिल हॉस्पिटल का बचा कर तो देखो.’ कुछ इस तरह से लिरिक्स के साथ गाई गई इस कव्वाली के बोल तो कमाल के थे ही, गाने वाले की आवाज भी बेहद सुर में थी. इस वीडियो को देख इंटरनेट पर लोग इनके कायल हो गए थे. अब एक बार फिर इस कड़ी में बाइक चलाता एक शख्स ठंड के ऊपर गाना गाता नजर आ रहा है, जिसे सुनकर लोग कह रहे हैं, ‘वाह..मान गए जनाब.’
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के बाद मैदानी इलाकों में भी ठंड काफी बढ़ गई है. ठंड के बढ़ने के साथ-साथ कोहरा और धुंध भी काफी बढ़ गया है. देशभर में बढ़ती इस ठंड का असर सोशल मीडिया पर भी देखने को भी मिल रहा है. हाल ही में ठंड पर वायरल हो रहे इस गाने के सुर प्रसिद्ध फिल्म और थिएटर अभिनेता, गायक, पटकथा लेखक, गीतकार, संगीतकार और लेखक पीयूष मिश्रा के एक मशहूर गीत संग्रह ‘आरम्भ है प्रचंड’ से लिया गया है, जिसे सुनकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर, मकबूल, गुलाल और पिंक जैसी फिल्मों से सुर्खियां बटोरने वाले पीयूष मिश्रा के गीतों में मिलन की महक भी है और जुदाई की कसक भी. अपनी कई कविताओं में पीयूष वीर रस के उन कवियों की याद दिलाते हैं, जिनकी रचनाओं ने रण के मैदान में जान फूंकने का काम किया. हाल ही में उनके ऐसे ही गीत संग्रह में से एक ‘आरम्भ है प्रचंड’ एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार बोल कुछ अलग हैं.

वीडियो में बाइक चलाते हुए एक शख्स ठंड के ऊपर गाना गाता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले एक और शख्स इसी तरह ठंड पर गाना गाता नजर आया था, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि शख्स ‘आरंभ है प्रचंड’ की धुन पर ठंड पर एक शानदार गाना बनाया है. गाने की लाइन सुनें तो वह एक-एक शब्द में यह बताने की कोशिश कर रहा है कि, ठंड की गंभीरता कितनी बढ़ गई है. वीडियो में शख्स सबसे मजेदार बात बताते हुए कहता है कि, अगर आप ठंड के मौसम में नहाना नहीं चाहते, तो सिर्फ अपना सिर गीला कर लीजिए और काम हो जाएगा. आगे वह कहता है, स्नान करने वाले को खुद को पवित्र नहीं समझना चाहिए. आप भी सुनिए ये गाना.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *