Greater Noida News : किसान सभा ने किया 22 जनवरी को प्राधिकरण पर आंदोलन का ऐलान

0
119
Spread the love

किसान सभा करेगी 10 जनवरी को जेवर टोल को फ्री करने का आंदोलन

अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर की जिला कमेटी की बैठक किसान सभा के जैतपुर ऑफिस में आयोजित हुई। मीटिंग की अध्यक्षता बाबा नेतराम ने की। किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार ने 26 दिसंबर को प्राधिकरण बोर्ड से पास हुए प्रस्तावों के संबंध में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया जगबीर नंबरदार ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा और प्राधिकरण के बीच 12 सितंबर को समझौता हुआ था जिसको लिखित में अंतिम रूप 16 सितंबर को दिया गया था समझौते के अनुसार 10% आबादी प्लाट, नई खरीद से प्रभावित किसानों को 20% विकसित प्लाट एवं रोजगार, भूमिहीनों को वेंडिंग जोन में आरक्षण के लाभ दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है। 10% आबादी प्लाट एवं प्रोजेक्ट अफेक्टेड फैमिली के प्रस्ताव को शासन स्तर पर अनुमोदन के लिए भेजा गया है।

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण को अपने वादे के अनुसार 31 अक्टूबर तक बोर्ड बैठक से उक्त प्रस्ताव पास करने थे परंतु प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक दो महीने लेट कर दी आम चुनाव में केवल 2 महीने बचे हैं आम चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं है इसलिए प्राधिकरण को 10% आबादी प्लाट के अनुमोदन के लिए 21 जनवरी तक का समय दिया जाता है यदि प्राधिकरण ने प्रस्ताव का अनुमोदन शासन से नहीं कराया तो किसान सभा प्राधिकरण का अनिश्चितकाल के लिए घेराव करेगी। किसान सभा के युवा नेता प्रशांत भाटी ने जेवर टोल को किसानों के लिए फ्री करने के वास्ते आंदोलन करने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पास कर दिया, जेवर टोल का आंदोलन 10 जनवरी को किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में किसान जेवर टोल का घेराव करेंगे। 10 जनवरी को एवं 22 जनवरी को प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन घेराव के लिए किसान सभा गांवों में जाकर तैयारी करेगी। इसी सिलसिले में घोड़ी गांव में कल सुबह 10:00 बजे बड़ी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।

किसान सभा ने सर्वसम्मति उक्त प्रस्ताव पास किए हैं। आज किसान सभा की जिला कमेटी की मीटिंग में मोनू मुखिया सतीश यादव सुरेंद्र भाटी नितिन प्रधान अजब सिंह नेताजी टीकम नागर भगत सिंह चेची, संदीप भाटी, रंगीलाल भाटी नितिन चौहान राकेश भाटी मनवीर भाटी भोजराज रावल सरदार सिंह मुकेश महेंद्र सिंह संजय नागर राजवीर सिंह विकास यादव बादल यादव गबरी मुखिया सतीश गोस्वामी भोला यादव धीरज भाटी सुरेश यादव महेश चंद्र प्रजापति रवि प्रजापति शेखर प्रजापति चरण सिंह मदन सिंह दयानंद गजेंद्र प्रमोद पदम सिंह रविंद्र टीटू भाटी प्रदीप यादव नरेंद्र यादव दिनेश यादव संजय यादव अशोक भाटी बरौंडा प्रशांत भाटी शिशांत भाटी मोहित नागर मुकेश खेड़ी अजब सिंह भाटी देवेंद्र यादव एमपी यादव बाबा संतराम अमित भाटी सुरेंद्र यादव सरजीत सिंह यादव निरंकार सिंह प्रधान जगबीर नंबरदार सतबीर यादव हेमराज सरोज देवी आशा देवी गीता पूनम जोगेंद्री, ईश्वर, कालीचरण, निशांत रावल, डॉक्टर फकीरचंद संदीप भाटी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here