DCW Chief Swati Maliwal : स्वाति मालीवाल का MCD को अल्टीमेटम, हफ्तेभर में सफाई नहीं हुई तो झुग्गियों में रहेंगी DCW चीफ

0
297
Spread the love

अगर हफ्ते भर में सफाई नहीं हुई तो मैं झुग्गी में जाकर जनता के साथ रहूंगी और खुद टॉयलेट का सफाई करवाउंगी.

Delhi News: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (DCW Chief Swati Maliwal) ने पब्लिक टॉयलेट्स (Public Toilets) में बेशुमार गंदगी को देखते हुए एमसीडी के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है. नरेला के ​झुग्गियों में पब्लिक टॉयलेट्स के बुरे हाल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने एमसीडी अधिकारियों को अल्टीमेटम देते कहा कि अगर हफ्ते भर में सफाई नहीं हुई तो मैं झुग्गी में जाकर जनता के साथ रहूंगी और खुद टॉयलेट का सफाई करवाउंगी.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल लगातार झुग्गियों में स्थित पब्लिक टॉयलेट्स की स्थिति को जानने के लिए आन स्पॉट दौरा कर रही हैं. अधिकांश स्थानों पर पब्लिक टॉयलेट इलाके में MCD शौचालयों का हाल देखकर वो अचंभित हैं. उन्हें ऐसा लग रहा है कि दिल्ली सरकार के होते हुए पब्लिक टॉयलेट्स का ये हाल कैसे हो सकता है. यही वजह है कि वो अलग-अलग एरिया में जाकर एमसीडी द्वारा संचालित पब्लिक टॉयलेट्स का निरीक्षण कर रही हैं.

 

MCD अधिकारियों को किया तलब

इसी क्रम में वह नरेला इलाके में स्थित MCD शौचालयों का जायजा लेने पहुंची थीं. उनका कहना है कि छोटी-छोटी बच्चियां ऐसे शौचालयों में जाने को मजबूर हैं. ये अधिकारी जनता के टैक्स से मोटी तनसख्वाह लेते हैं और जनता को मरने के लिए छोड़ देते हैं. बुधवार को नरेला स्थित झुग्गियों में पब्लिक टॉयलेटृस का बुरा हाल देखने के बाद एमसीडी अधिकारियों को अपने दफ्तर में तलब कर लिया है. उन्होंने कहा कि अब नए सिरे से एमसीडी के अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी. इतना ही नहीं, उन्होंने एमसीडी के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर टॉयलेट्स के हालात नहीं सुधरे तो वह खुद झुग्गियों में जाकर रहेंगी और लोगों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलवाएंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here