जॉब का लालच देकर 4 हजार लोगो से ठगे लाखों रूपये

0
200
Spread the love

दरसअल दिल्ली पुलिस ने जिगोलो बनाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दा फाश किया है। इस गैंग ने अब तक जॉब सर्च कर रहे कुल 4 हजार युवाओं से लाखों की ठगी की है। इनमें से अधिकांश वे लोग है जो समाज के डर से चुप बैठ जाते है,लेकिन कुछ लोगों ने ने पुलिस में शिकायत दी। जिसके बाद साइबर एसएचओ इंस्पेक्टर रमन कुमार व उनकी टीम की अगुवाई में इनवेस्टिगेशन करने के बाद दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपियों के नाम जयपुर निवासी कुलदीप सिंह चरण व श्यामलाल है। इनमें कुलदीप फर्राटेदार इंग्लिश बोलने में एक्सपर्ट है। वह लोगों को जाल में फंसाने के लिए लेडी एनआरआई क्लाइंट बनकर महिला की आवाज में बात करता था। पुलिस ने इनसे चार स्मार्ट फोन, एक लैपटॉप, एक डैस्कटॉप, 21 एटीएम कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एक तहरीर में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह ऑनलाइन नौकरी तलाश रहा था, तभी उसे ‘एसपी प्लेब्वाय सर्विसेज डॉट कॉम’ नामक एक वेबसाइट के बारे में पता चला और उसने वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया।

पुलिस ने कहा कि नौकरी देने के बहाने आरोपी ने शुरुआती पंजीकरण शुल्क के रूप में 2,499 रुपये की मांग की और बाद में शिकायतकर्ता को व्हाट्सऐप पर एक पहचान पत्र जारी किया। इसके बाद आरोपी 40 फीसदी एडवांस कमीशन, मसाज किट, पास कोड शुल्क और होटल बुकिंग शुल्क के नाम पर पैसे की मांग करने लगा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उससे कुल 39,190 रुपये की ठगी की गयी। आपको बता दे ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरहके फर्जी एपलिकेशन और वेबसाइड के माध्यम से अब तक लाखों-करोड़ों लोगो से ठगी की जा चुकी है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here