दिल्ली पुलिस ने महिला को मारा थप्पड़,सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल,SHO को सस्पेंड करने की मांग

0
178
Spread the love

जहांगीरपुरी: क्या हो जब रक्षक ही भक्षक बन जाये? ऐसा हम नहीं वोल रहे दरसअल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिस वाला महिला को 2 थप्पड़ जड़ता हुआ नज़र आ रहा है।

दिल्ली पुलिस जहां इस साल की शुरूआत से ही कंझावला कांड (Kanjhawala Case)में जल्दबाज़ी करने को लेकर विवादो के भवर में फसी हुई है, तो वही अब जहांगीरपुर का एक विडियो इन दिनों काफी चर्चा बटोर रहा है। इस वीडियो को दरसअल आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने शेयर किया है जहां वह लिखते है कि ”क्या ऐसे महिलाओं को सुरक्षा देगी दिल्ली पुलिस। देखिए सीसीटीवी में कैद ये वीडियो कैसे जहाँगीरपुरी के SHO खुद एक लड़की को थप्पड़ मार रहे है। क्या एक महिला के साथ ऐसे व्यवहार करती है दिल्ली पुलिस? जिसके बाद पहले से गुस्साई जनता के निशाने पर एक बार फिर दिल्ली पुलिस आ गई। और जमकर उन्हें खड़ी-खोटी सुनाने लगी। इस वीडियो मे दरसअल एक महिला किसी का बचाव कर रही थी कि तभी SHO घुमता है और उस महिला को दो थप्पड़ मार देता है।

महिला ने एसआई का कॉलर खींचा- पुलिस प्रशासन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर दिल्ली पुलिस का ब्यान सामने आया है, पुलिस ने बताया कि 1 जनवरी की रात जब जहांगीरपुरी इलाके में पुलिस गश्त कर रहे थे तब कुछ लोग उपद्रव मचा रहे थे। पुलिस के मुताबिक उनमें से कई लोगों नशे में थे। इसके बाद उन लोगों ने पुलिस से बहस शुरू कर दी और गाली देने लगे। उनमें से एक पुरुष और महिला ने एसआई का कॉलर खींचा, उसे थप्पड़ मारे और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की थी। इसके बाद जहांगीरपुरी के रहने वाले 26 साल के अमित चौधरी नाम के व्यक्ति को सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत गिरफ्तार किया गया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here