Fifa World Cup : अर्जेंटीना और फ्रांस के समर्थकों की लड़ाई में 17 साल के लड़के की मौत, फाइनल के बाद केरल में विजय जुलूस में हंगामा

0
210
Spread the love

आपस में भिड़ गये फ्रांस और अर्जेंटीना के फैंस

पुलिस के अनुसार फीफा वर्ल्ड कप के इस दिलचस्प मुकाबले में अर्जेेटीना ने फ्रांस को हरा दिया, जिसके बाद फैंस आपस में भिड़ गये। सूचना मिलने पर पुलिस वहं पहुंची। पुलिस ने बताया कि फ्रांस के फैंस अर्जेंटीना के प्रशंसकों द्वारा दिये गये तानों के बाद भड़क गये थे और दोनों ओर के लोग आपस में भिड़ गये। पुलिस ने बताया कि छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

पुलिस अधिकारी के साथ भी की गई मारपीट, कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में दो अलग-अलग घटनाओं

कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में दो अलग-अलग घटनाओं में, अर्जेंटीना की जीत का जश्न मना रहे प्रशंसकों को नियंत्रित करते हुए दो पुलिस अधिकारियों पर कथित रूप से हमला किया गया। पुलिस से कहा कि कोच्चि में एक सिविल पुलिस अधिकारी तब भीड़ को हटा रहा था तब उसके साथ मारपीट की गई और उसे सड़क पर घसीटा गया। इस कारण यातायात भी बाधित हो गया था।

जुलूस में गई एक 17 साल के युवक की जान

तिरुवनंतपुरम के पास पोझियूर में एक सब इंस्पेक्टर पर स्क्रीनिंग फाइनल स्थल पर हमला किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर हंगामा करने वाले दो युवकों को हटाने के दौरान दरोगा पर हमला किया गया। पुलिस ने कहा कि कोल्लम में एक स्थानीय स्टेडियम से अर्जेंटीना के प्रशंसकों के जुलूस के दौरान एक १७ वर्षीय युवक अक्षय कुमार की मौत हो गई। यहां पर फाइनल मैच की स्क्रीनिंग की जा रही थी।

अर्जेंटीना से हार के बाद फ्रांस में भड़का दंगा

वहीं फीफा फर्ल्ड कप में अर्जेंटीना से हार के बाद फ्रांस में दंगा भड़क गया है। फाइनल मैच के बाद पेरिस और ल्योन में दंगे भड़क गये और फैंस ने खूब आतिशबाजी की। इस दौरान आगजनी की भी खबरें हैं। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस और वॉयर कैनन का इस्तेमाल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here