एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा हथियार मिल गया है। दरअसल सीबीआई द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में डिप्टी सीएम का नाम ही शामिल नहीं है। अब तक जो शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया का नाम लेकर आम आदमी पार्टी को घेर रही थी वहीं अब आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया का नाम चार्जशीट में न होने से क्लीन चिट देने से बीजेपी पर हावी हो जाएगी। आम आदमी बोलेगी कि यह सब दिल्ली एमसीडी और गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए किया जा रहा था। शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया का नाम बताकर बीजेपी आम आदमी पार्टी को भ्रष्ट बता रही थी। अब आम आदमी पार्टी बीजेपी पर चौड़ी हो जाएगी।
दरअसल केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली शराब घोटाले में शुक्रवार को कुल 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। दिलचस्प बात यह है कि इस चार्जशीट में जिन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ सारा मामला था उनका नाम ही शामिल नहीं है। सीबीआई ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इसी कोर्ट में शराब घोटाले की सुनवाई होगी। दिल्ली शराब घोटाले में जिन सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, उसमें विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, मुत्तथा गौतम, अरुण आर पिल्लई के नाम शामिल हैं। इसके अलावा सीबीआई ने एक्साइज के दो पूर्व अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।