CRPF में नोकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानिए कैसे करे आवेदन?

0
356
Spread the love

अगर आप सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में नौकरी की तलाश कर रहे हैं,तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने 322 पदों पर भर्ती निकाली है। आपको बता दें कि इन पदों पर काम करने वाले उम्मीदवार को प्रति माह 25,500/- से 81,100/- रुपये सैलरी मिलेगी। तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या?

Central Reserve Police Force Jobs

तो सबसे पहले ये  जान लीजिए कि जो विज्ञप्ति आई है उसके मुताबिक 322 पदों पर आवेदने मांगे गए हैं। जिसमें पुरुषों के लिए 257 पद, और महिलाओं के लिए 65 पद शामिल हैं शामिल हैं। अच्छी बात यह हैं कि इस vacancy में महिलाओं को भी आवेदन के लिए मौका मिलेगा।

CRPF Recruitment 2021: Application for 2439 posts in CRPF, ITBP, SSB, BSF  at crpf.gov.in | Details Here | India.com

Eligibility

अब आवेदन का तरीका समझ लीजिए दरअसल इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदक/उम्मीदवार का 12 पास होना जरुरी हैं और जो कि यह खेल कोटा की भर्ती हैं तो संबंधित खेल में राष्ट्रीय स्तर का पदक होना चाहिए। तो वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल होनी चाहिए।

CRPF Recruitment 2021: Apply for 2439 posts in CRPF, ITBP, SSB, BSF on crpf.gov.in,  details here | Jobs Career News | Zee News

ये भी पढ़ें: Bihar के पब्लिक सर्विस में नौकरी करने का अवसर,जानिए आवेदन का तरीका?

How To Apply?

अब बात करते है कि आवेदन की तारीख पर तो इतना समझ लीजिए कि आवेदन की शुरुआती और अंतिम तारीख जल्द ही अनाउंस की जाएगी। आवेदन का तरीका ऑफलाइन है ऐसे में योग्य उम्मीदवार Central Reserve Police Force की ऑफिशियल वेबसाइट https://crpf.gov.in/ पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर उसे ऑफलाइन मोड में पूरी तरह भर कर 45 दिनों के भीतर मांगे गए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ 100/- का डिमांड ड्राफ्ट अटैच कर अपने क्षेत्र के सीआरपीएफ खेल सेंटर में जमा कर सकते है।

🇮🇳CRPF🇮🇳 on Twitter: "Passing out parade of the officers of world's  largest paramilitary force. Kindly find live on-air weblinks.. YouTube -  https://t.co/SE7nWEVgR8 Facebook live at https://t.co/pDldUz3nh9  https://t.co/T92EcdBCbh" / Twitter

Fees

जनरल और ओबीसी कैटेगरी को आवेदन के लिए 100/- देने होंगे, जबकि एससी, एसटी समेत महिलाओं को आवेदन के लिए किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें Central Reserve Police Force (CRPF) की ऑफिशल वेबसाइट पर।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand में सेना की नौकरी करने का सुनहरा अवसर,जानिए आवेदन का तरीका?

यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी हैं। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here