UPSSSC ने निकाली बंपर वेकेंसी,जानिए आवेदन का तरीका?

0
408
Spread the love

अगर आप क्लर्क पद की नौकरी तलाश कर रहे हैं,तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल UPSSSC ने क्लर्क पद के 1621 पदों पर भर्ती निकाली है। आपको बता दें कि इन पदों पर काम करने वाले उम्मीदवार को प्रति माह 18,000/- से 44,000/- रुपये सैलरी मिलेगी तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या?

UPSSSC Clerk Jobs

तो सबसे पहले ये  जान लीजिए..कि जो विज्ञप्ति आई है उसके मुताबिक 1621 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार का सिलेक्शन PET नामक परीक्षा के साथ इंटरव्यू के तौर पर होगा और रैंक डिसाइड होगी। रैंक के आधार पर ही आपको सैलरी मिलेगी।

UPSSSC Recruitment 2022: Registration For Supply Inspector, Other Posts on  upsssc.gov.in| Check Last Date, Eligibility Here

ये भी पढ़ें: IOCL ने निकाली ढेरों Vacancy जानिए आवेदन का तरीका?

Eligibility

अब आवेदन का तरीका समझ लीजिए दरअसल इन सभी पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना जरुरी हैं और इसके साथ ही आवेदक को कंप्यूटर टाइपिंग आनी चाहिए जिसमें हिंदी के प्रति 1 मिनट में 25 शब्द और अंग्रेजी के 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। तो वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18  से 40 साल होनी चाहिए।

UPSSSC Recruitment 2022: Bumper applications invited, class 10 pass can  apply - Important dates

How To Apply?

अब बात करते है आवेदन की तारीख पर तो इतना समझ लीजिए  कि अंतिम तारीख  27 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी यानी की आवेदन की अंतिम तारीफ 27 अक्टूबर है। आवेदन का तरीका ऑनलाइनल है। ऐसे में योग्य उम्मीदवार आंगनबाड़ी की ऑफिशियल वेबसाइट  http://upsssc.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

Chandra Bhushan Paliwal appointed UPSSSC chairman - The Statesman

इस वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल के अंत में मिल जाएगा। तो देर किस बात जल्द से जल्द apply करिए,और इस मौके का फायदा उठाइए इसके साथ ही आगे आने वाले ऐसे ही जॉब्स की वेकेंसी जानने के लिए बने रहिए The News15 के साथ।

ये भी पढ़ें: Chandigarh Housing Board में निकली वेकेंसी,पाए Job?

– Harsh Pathak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here