Bijnour News : सम्मेलन में स्वजातीय मेधावी छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित
पवन राजपूत
भोजपुर/किरतपुर (बिजनौर। ब्लॉक के निकटवर्ती ग्राम भोजपुर किसान उत्सव के प्रांगण में 9 अक्टूबर दिन रविवार को पुरु रवा राजपूत मानव कल्याण समिति (रजिस्टर्ड) का वार्षिक सम्मेलन होना तय हुआ है। यह जानकारी समिति के महासचिव डॉ. भूपेंद्र राजपूत ने रही है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष कोरोना महामारी की वजह से यह कार्यक्रम नहीं हो पाया था, जिसके कारण 2020 एवं 2021 के मेधावी छात्र छात्राओं को इस बार सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर चल रही हैं। कार्यक्रम के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, नारी शक्ति, फौजी, जनप्रतिनिधियों एवं बुजुर्गों का सम्मान, आर्थिक रूप से कमजोर व असहाय बच्चों को पढ़ाने में एवं आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करना मुख्य बिंदु रहेंगे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि- श्रीमान नर पाल सिंह राठौड़ संयुक्त अध्यक्ष उत्तम शुगर मिल ग्रुप, विशिष्ट अतिथि-श्री हर्ष कुमार राजपूत सहायक निदेशक सहकारिता उत्तर प्रदेश मूलनिवासी कमालपुर, सुरेंद्र पाल सिंह असिस्टेंट जनरल मैनेजर बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड, डॉ अरविंद कुमार राजपूत प्रोफेसर आईआईटी जम्मू निवासी बूढ़पुर मुफ्ती, अश्विनी कुमार राजपूत पुलिस इंस्पेक्टर निवासी भोजपुर, अशोक कुमार राजपूत एडवाइजर साइबर सिक्योरिटी डी एक्स सी टेक्नोलॉजी नोएडा निवासी पदारथपुर, आयुष कुमार राजपूत ए ग्रेड ऑफिसर इन आरबीआई निवासी शाहपुर सुक्खा, हेमेंद्र कुमार राजपूत ऑफिसर इन पी एफ ओ(यूपी एससी) निवासी तितरवाला, श्बजपाल सिंह राजपूत चीफ सेफ्टी मैनेजर साई कंसल्टिंग इंजीनियर्स संगम विहार निवासी संगम विहार दिल्ली, राधा सम्मेलन डॉक्टर jenon राजपूत ( एम बी बी एस, )डी जी ओ) गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भरतपुर राजस्थान निवासी बरहमपुर ,डॉ अंजना राजपूत प्रिंसिपल इंपिरियल इंटरनेशनल स्कूल नजीबाबाद बिजनौर निवासी मोहल्ला मकबरा नजीबाबाद आदि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम प्रबंधक कार्यकारिणी समिति के कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष ठाकुर सिंह, महासचिव डॉक्टर भूपेंद्र राजपूत, कोषाध्यक्ष योगेश कुमार आर्य की देखरेख में होगा।