क्या है “Moonlighting” कैसे हुआ Wipro के चेयरमैन साथ धोखा

आजकल “Moonlighting” का मुद्दा काफी गरम चल रहा है और इसी बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है जिसमें पता चला है कि देश की सबसे बड़ी और दिग्गज कंपनी ने इस “मूनलाइटिंग” के चलते हुए अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, सबसे बड़ी हैरानी की बात तो ये है कि उन्होंने कोई तीन या चार लोगों को नहीं निकाला बल्कि 300 लोगों को एक साथ नौकरी से निकाल दिया है।

moonlighting
पिछले कुछ दिनों से देश की दिग्गज (IT) कपनियां “मूनलाइटिंग” को लेकर काफी सख्त हो गई है। विप्रो (Wipro) के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने तो इसे साफ साफ कंपनी के साथ धोखे का करार दे दिया है और विप्रो (Wipro) ने “मूनलाइटिंग” में शामिल 300 कर्मचारियों को बुधवार को नौकरी से निकाल दिया है। सूत्रों के मुताबिक विप्रो ने अपने कर्मचारियों को इसकी चेतावनी बहुत पहले ही दे दी थी।

रिशद प्रेमजी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा था कि “मूनलाइटनिंग यानी वर्क फ्रॉम होम के दौरान कंपनी के काम के अलावा दूसरा काम करना सीधा धोखा है, खासकर आईटी सेक्टर में”, जिसके बाद काफी लोगों ने इसका विरोध भी किया और चेयरमैन के खिलाफ जाने का उन्हें इतना बड़ा हर्जाना देना पड़ा कि उन्हें अपनी नौकरी से ही हाथ धोना पड़ा।

ये भी पढ़ें : Ukraine-Russia War : तो लंदन में गिरेंगी परमाणु मिसाइलें, ब्लादिमीर पुतिन ने पूर्व सलाहकार की ब्रिटेन को धमकी

“मूनलाइटिंग” होता क्या है?

moonlighting
moonlighting

कोई भी कर्मचारी अगर अपनी एक फिक्स नौकरी के साथ कहीं और भी चोरी छिपे नौकरी करता है तो उसे “मूनलाइटिंग” कहा जाता है। आम भाषा में इसे साइड जॉब भी कहा जा सकता है। ज्यादातर कंपनियां इसे गलत मानती है लेकिन इसके बावजूद भी लोग मूनलाइटिंग करते है।

इसे मूनलाइट इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि ये काम ज्यादातर रात में या वीकेंड पर करते है। ये काम कोरोना में ज्यादा चला है क्योंकि कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम के कारण लोग दो जॉब्स आसानी से कर पा रहे थे।

“मूनलाइटिंग” को लेकर IT सेक्टर के दो गुट

wipro news
ज्यादातर कंपनियों ने इसे गलत बताते हुए अपने कर्मचारियों को आगाह किया है कि अगर कोई भी ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा वहीं कुछ कंपनियों ने इसका खुले दिल से स्वागत किया है। विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने साफ साफ शब्दों में कह दिया है कि ऐसा करना मतलब कंपनी के साथ धोखा करने जैसा होगा।

इंफ़ोसिस ने भी ये साफ जाहिर कर दिया है कि अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो वो अपनी नौकरी खो देगा और इसका जिम्मेदार भी वो खुद होगा। लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ कंपनियों का मानना है कि कर्मचारी को इतना हक तो मिलना चाहिए कि अगर अपनी शिफ्ट पूरी करके वो कुछ और करना चाहे तो कर सके। शिफ्ट ओवर होने के बाद कोई क्या काम करता है इससे कंपनी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए। वो अपने खाली वक्त का इस्तेमाल कैसे भी कर सकता है।

ये भी पढ़ें : PFI : PFI के ठिकानों पर NIA और ED के छापे ! समझें वजह

सबसे पहले इस पॉलिसी की घोषणा SWIGGY ने की थी और अब टेक महिंद्रा ने भी इस पॉलिसी का स्वागत खुले दिल से किया है।

“Moonlighting” के कानून

wipro news
मूनलाइटिंग एक ऐसी सुविधा है जिससे एक आम आदमी की ज़िंदगी में थोड़ी राहत आ जाती है अपने खर्चों को लेकर। ये एक ऐसी पॉलिसी है जिसमे कोई एम्प्लोयी बिना भारत का कानून तोड़े किसी और कंपनी में भी काम कर सकता है। 60 के दशक में इसे अमेरिका (US) में लागू किया गया था। लेकिन भारत में ज्यादातर जो कंपनियाँ है उनमें ये नियम है कि कोई भी कर्मचारी किसी दूसरी कंपनी में काम नहीं कर सकता क्योंकि ये उनके नियमों का उल्लंघन करता है।

Related Posts

प्रचंड ठंड पर गाना गाकर शख्स ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग ठंड से बचने के लिए अलग-अलग उपाय अपना रहे हैं। कोई रजाई में दुबका पड़ा है तो कोई आग…

श्रीनगर के लाल चौक पर पहली बार मनाया गया नए साल का जश्न

साल 2024 का आगमन हो चुका है और पूरा देश जश्न मनाकर नए साल का स्वागत कर रहा है। 31 दिसंबर की रात पूरे देश में जश्न का महौल देखने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

पिछड़ो को मिलेगी नई राजनैतिक ताकत : रविन्द्र प्रधान जोगी

  • By TN15
  • April 23, 2025
  • 10 views
पिछड़ो को मिलेगी नई राजनैतिक ताकत : रविन्द्र प्रधान जोगी

पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

  • By TN15
  • April 23, 2025
  • 10 views
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

मैसर्स बीएचईएल सेक्टर – 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारी शुरू किया धरना प्रदर्शन : गंगेश्वर दत्त

  • By TN15
  • April 23, 2025
  • 5 views
मैसर्स बीएचईएल सेक्टर – 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारी शुरू किया धरना प्रदर्शन : गंगेश्वर दत्त

अब जगुआर, राफेल, 5th जेनरेशन एयरक्राफ्ट बाहर निकालो : जनरल बक्शी 

  • By TN15
  • April 23, 2025
  • 10 views
अब जगुआर, राफेल, 5th जेनरेशन एयरक्राफ्ट बाहर निकालो : जनरल बक्शी