राजस्थान का करौली बना कर्नाटक का कोलार, शोभायात्रा के बीच पथराव, लगा दिया गया है कर्फ्यू

द न्यूज 15  
बेंगलुरु। क्या अब देश में रोजी-रोटी जैसे मुददों को दरकिनार कर जाति और धर्म के नाम पर बस हिंसा ही होगी। विभिन्न राज्यों में जो चल रहा है उससे तो ऐसा ही लग रहा है। सत्तारूढ़ और विपक्ष का बनाया गया माहौेल ही है कि राजस्थान की करौली हिंसा का मामला अभी थमा नहीं है कि कर्नाटक के कोलार में एक जुलूस निकालते समय हिंसा हो गई। मामला इतना बढ़ गया है कि कफ्र्यू लगाना पड़ गया है।दरअसल बताया जा रहा है कि कोलार में एक शोभायात्रा निकाली जा रही थी उस पर पथराव हो गया। मामले को लेकर हालात इतने बिगड़ गए कि बाद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार कोलार के मुलबगल इलाके में शोभा यात्रा के दौरान बवाल बढ़ गया। शोभा यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। इसके बाद, दूसरे पक्ष ने भी मोर्चा संभाल लिया और वे भी पथराव करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि पूरे इलाके में हिंसा फ़ैल गई। इस दौरान उपद्रवियों ने कुछ वाहनों में भी आग लगा दी। पुलिस ने मामले को संभालने की कोशिस की। बार में स्थिति ज्यादा बिगड़ती कर्फ्यू लगा दिया गया है। ज्ञात हो कि हिंसाग्रस्त मुलबगल में आगजनी, तोड़फोड़ और हर ओर अफरा-तफरी का माहौल था। इलाके में काफी देर तक उत्पात मचाया गया । इलाके में प्रशासन की अनुमति के बिना किसी तरह के धार्मिक जुलूस निकालने की इजाजत नहीं है। पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुट गई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *