बीजेपी सांसद की फर्रुखाबाद को पांचालनगर बनाने की मांग, सीएम योगी को लिखा पत्र 

0
212
Spread the love

द न्यूज 15 
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शहरों का नाम बदलने पर राजनीति जारी है। फर्रुखाबाद को पांचालनगर बनाने की मांग उठी है। मांग कर ने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद वहां के सांसद हैं। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के सांसद मुकेश राजपूत ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर फर्रुखाबाद का नाम पंचालनगर करने की मांग की है। यह मांग उन्होंने द्रौपदी के नाम पर की यही। मुकेश राजपूत का कहना है कि फर्रुखाबाद का यह नाम मुगलकालीन है।
मुकेश राजपूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कहा है कि फर्रुखाबाद का इतिहास काफी पुराना है। उनका कहना है कि गंगा, रामगंगा और काली नदी के बीच बसे फर्रुखाबाद का इतिहास पैराणिक काल से समृद्ध है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र को पांचाल कहा जाता था।  मुकेश राजपूत का कहना है कि यह शहर किसी समय पांचाल राज्य की राजधानी हुआ करती थी। उनका कहना है कि फर्रुखाबाद की स्थापना तो बहुत बाद में हुई थी। यह मुग़ल कालीन का शहर है। उन्होंने कहा है कि यहां पर इससे पहले कंपिल, संकिसा, श्रंगारामपुर और शमसाबाद प्रसिद्ध थे।
सांसद मुकेश राजपूत ने पत्र इतिहास की जानकारी देते हुए लिखा है कि राजा द्रुपद की राजधानी कंपिल में ही द्रुपद की राजकुमारी द्रौपदी का स्वयंवर हुआ था। मुकेश राजपूत ने फर्रुखाबाद को हिंदू और जैन धर्म के लिए के लिए अहम् बताते हुए कहा है की जैन धर्म के प्रथम थीर्थंकर ऋषभ देव के  यहां पर पहला उपदेश देने की बात सुनने को मिलती है। मुकेश राजपूत के अनुसार 13वें तीर्थंकर भगवान विमलनाथ के चारों कल्याण गर्भ, जन्म, शिक्षा, और ज्ञान भी यहीं हुए थे। यहां के बारे में जानकारी देते हुए राजपूत ने कहा कि गौतम बुद्ध का स्वर्गावातरण भी संकिसा में हुआ था। उन्होंने कहा है कि संकिसा में श्रीलंका, कंबोडिया, थाईलैंड, वर्मा, जापान आदि कई देशों के बड़े बड़े बौद्ध विहार बने हुए हैं।
राजपूत के अनुसार मुगल शासक फर्रुखशियर ने 1714 में इस नगर का नाम पर रखते हुए फर्रुखाबाद रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here