पैदा होते ही बच्चे ने किया ‘पुष्पा’ का झुकेगा नहीं ऐक्शन, लोगों ने अल्लू अर्जुन को किया टैग

0
153
Spread the love

द न्यूज 15 

मुंबई । अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का दुनियाभर में क्रेज है, ये तो सबको पता चल चुका है। छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक श्रीवल्ली, सामी-सामी गानों पर झूमते दिख रहे हैं। पुष्पा राज का आइकॉनिक ऐक्शन भी लोग करते दिखाई दिए हैं। लेकिन लेटेस्ट वीडियो देखकर आपको लगेगा कि अब तो हद ही हो गई। ट्विटर पर एक क्लिप वायरल है। इसमें एक न्यूबॉर्न बेबी हाथ से पुष्पा वाला ऐक्शन कर रहा है। IAS अफसर अवनीश शरण ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा है, ये तो पक्का कभी नहीं झुकेगा। इस वीडियो को अब तकक 3,300 बार रीट्वीट किया जा चुका है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

वायरल हुआ बच्चे का क्यूट वीडियो : अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी और इसके लिए लोगों में अब तक दीवागनी है। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर गानों तक कई वीडियोज और रील्स वायरल हो चुके हैं। विराट कोहली से लेकर रवींद्र जडेजा तक कई क्रिकेटर्स पुष्पा के लिए अपना प्यार किसी न किसी तरह दिखाते रहते हैं। अब हाल ही में पैदा हुए एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है। इस बच्चे की आंखें तक नहीं खुली हैं। बच्चे का हाथ चिन के नीचे इस तरह जाता दिख रहा है कि एकदम पुष्पा का ‘झुकेगा नहीं’ स्टेप लग रहा है। वीडियो को ट्विटर पर IAS अफसर अवनीश शरण ने शेयर किया है।

लोग बोले- मां ने पहला शो देखा होगा : इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स हैं। एक यूजर ने लिखा है, कलियुग खत्म हो गया क्या? एक ने लिखा है, पुष्पा भाई के बचपन की फोटो है। एक यूजर ने अल्लू अर्जुन को ही टैग कर दिया है। एक और ने लिखा है, लगता है पुष्पा का पहला शो बबुआ के मम्मी पापा ही देखे हैं। एक और कमेंट है, मैं सूसू नहीं करेगा साला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here