पुतिन-जेलेंस्की से पीएम मोदी ने की फोन पर बात, फिर भी सुमी में फंसे भारतीय छात्रों को नहीं मिला सुरक्षित रास्ता

0
271
Spread the love

UNSC में Russia और Ukraine पर दोनों पर भड़का भारत, Ukraine Russia War: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत ने कहा कि हमें इस बात की गहरी चिंता है कि बार-बार आग्रह करने के बावजूद सुमी में फंसे हमारे छात्रों के लिए सुरक्षित गलियारा नहीं बन पाया।

नई दिल्ली  (एजेंसी)। रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 13वें दिन भी युद्ध जारी है। भारत ने अब तक करीब 20 हजार भारतीय नागरिकों को ऑपरेशन गंगा के तहत रेस्क्यू किया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत के स्थायी राजदूत ने सुमी में फंसे छात्रों को लेकर गहरी चिंता जताई। साथ ही भारत ने आग्रह किया कि यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति और मानवीय संकट पर तत्काल ध्यान देना चाहिए।
रशिया-यूक्रेन पर भड़का भारत: सुमी में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर भारत ने गहरी चिंता जताई। इसके लिए यूक्रेन और रूस दोनों को जिम्मेदार ठहराया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि व राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने यूएन सुरक्षा परिषद में कहा कि, “हमें इस बात की गहरी चिंता है कि दोनों पक्षों से हमारे बार-बार आग्रह करने के बावजूद, सुमी में फंसे हमारे छात्रों के लिए सुरक्षित गलियारा नहीं बन पाया।”
तिरुमूर्ति ने आगे कहा कि , “यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति और आगामी मानवीय संकट पर हमें तत्काल ध्यान देना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार पिछले 11 दिनों में 15 लाख शरणार्थियों ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों में शरण मांगी है। भारत पहले ही यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों को मानवीय सहायता भेज चुका है। इनमें दवाएं, टेंट, पानी के भंडारण टैंक, अन्य राहत सामग्री शामिल हैं। हम अन्य आवश्यकताओं की पहचान करने और उन्हें भेजने की प्रक्रिया में हैं।”
पीएम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (7 मार्च 2022) को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से करीब 35 मिनट तक फोन पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की का धन्यवाद भी किया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना भी की। रूस के राष्ट्रपति से भी पीएम मोदी ने बात की: पीएम मोदी ने सोमवार (7 मार्च 2022) को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से आग्रह किया कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति से सीधी बात करें। भारत में रूसी दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि, “सूमी से भारतीय नागरिकों की निकासी सुनिश्चित करने के लिए रूसी सैन्य कर्मी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने स्वदेशवासी लोगों को उनकी मातृभूमि में वापस लाने के लिए किए गए उपायों के लिए रूसी पक्ष का आभार व्यक्त किया।”
Ukraine Russia War: रूसी टैंक पर जा चढ़ा यूक्रेन का नागरिक और लगा दिया अपने देश का झंडा
साथ ही भारत में मौजूद रूसी दूतावास ने अपने बयान में कहा कि, “भारत के प्रधानमंत्री के अनुरोध पर व्लादिमीर पुतिन ने रूसी प्रतिनिधिमंडल और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के पाठ्यक्रम के अपने आकलन को रेखांकित किया, जिसका तीसरा दौर आज आयोजित होने वाला है।”
भारतीय छात्र यूक्रेनी सेना में शामिल: यूक्रेन में मौजूद भारतीय छात्र ने यूक्रेनी सेना को ज्वाइन कर लिया और अब वह रशिया के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा। 21 वर्षीय सैनिकेश रविचंद्रन तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के निवासी हैं। अधिकारियों ने उनके घर जाकर उनके माता-पिता से इस बारे में बातचीत की। अधिकारियों ने पाया कि रविचंद्रन ने भारतीय सेना के लिए भी अप्लाई किया हुआ था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

वर्ष 2018 में रविचंद्रन पढ़ाई के लिए यूक्रेन चले गए थे। खर्कीव के नेशनल एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी में रविचंद्रन पढ़ाई कर रहे थे। उनका कोर्स जुलाई 2022 में पूरा होने वाला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here