Russia Ukraine Crisis Live: यूक्रेन का रूसी फाइटर जेट मार गिराने का दावा, सुमी से छात्रों को निकालने का काम शुरू, जेलेंस्‍की को फोन करेंगे मोदी

 यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रविवार रात को ट्वीट कर कहा, ”सुमी से भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी में समन्वय के लिए मिशन की एक टीम पोल्तावा शहर में डेरा डाले हुए है ताकि पोल्तावा के रास्ते पश्चिमी सीमा पहुंचा जा सके। पुष्ट समय और तारीख जल्द ही जारी की जाएगी।”

 नई दिल्ली (एजेंसी)। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का सोमवार (7 मार्च 2022) को 12वां दिन है। लगातार बढ़ते भीषण संघर्ष के बीच भारत का यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने का अभियान अंतिम चरण में पहुंच गया है। भारत यूक्रेन के संघर्षरत सुमी शहर से 700 से अधिक भारतीयों को निकालने के प्रयास में रविवार को भी जुटा रहा। हालांकि, गोलाबारी एवं हवाई हमले जारी रहने के चलते उसे सफलता नहीं मिली। वहां फंसे छात्रों को निकालने के लिए 4 बसें भेजी गई हैं। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा कि सुमी से भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी में समन्वय के लिए मिशन की एक टीम पोल्तावा शहर में डेरा डाले हुए है ताकि पोल्तावा के रास्ते पश्चिमी सीमा पहुंचा जा सके। साथ ही दूतावास ने छात्रों को सुझाव दिया है कि वह सूचना देने के बाद तत्काल रवाना होने के लिए हर समय तैयार रहें। रूसी आर्मी ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए भारतीय छात्रों के लिए दो रूट ओपन करने की बात कही है। ये दोनों रूट सुमी में भारतीय छात्रों के लिहाज से बेहद हैं। सोमवार दोपहर को पीएम नरेंद्र मोदी रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से फोन पर बात भी करेंगे।
सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी फोन पर यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेवेंस्‍की के साथ बातचीत भी करेंगे। संभव है कि इस बातचीत के बाद भारत अपने बचे हुए सभी नागरिकों को यूक्रेन से निकालने में सफल हो जाए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी के प्रमुखों के साथ मुलाकात की है। इस दौरान उन्‍होंने रूस पर अमेरिका समेत अन्‍य पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों के चलते भारत पर पड़ने वाले असर की समीक्षा की। भारत के जितने भी वेपन सिस्‍टम हैं उनका 50 प्रतिशत हिस्‍सा रूस से ही आता है। यूक्रेन में गोलीबारी के बीच फंसे भारतीय छात्र हरजोत सिंह अस्‍पताल में इलाज कराने के बाद पोलैंड बॉर्डर पहुंच गए हैं। उन्‍हें एंबुलेंस में पोलैंड तक लाया गया। उन्‍हें बॉर्डर पर भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने रिसीव किया और अब उन्‍हें रेजेजॉ एयरपोर्ट की तरफ ले जाया जा रहा है। हरजोत सिंह को दो गोलियां लगी थीं। अब वह खतरे से बाहर हैं।
एक ओर भारत यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के भरसक प्रयासों में जुटा है तो वहीं यूक्रेन और रूस के बीच भीषण जंग भी तेज होती जा रही है। सोमवार को यूक्रेन ने खारकीव में रशियन फाइटर जेट को मार गिराने का दावा किया। उधर, यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड की एजेंसी पोलिश बॉर्डर गार्ड ने दावा किया है कि युद्धग्रस्‍त से अब तक 10 लाख लोग बॉर्डर क्रॉस करके पोलैंड आ चुके हैं। RIA Novosti न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक, 50 रूसी डिप्‍लोमैट न्‍यूयॉर्क छोड़कर परिवार के साथ मॉस्‍को लौट चुके हैं।
यूक्रेन किया ब्रिज उड़ाने का दावा : खारकीव में यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने उस ब्रिज को बम से उड़ा दिया है, जिस पर रूसी सैनिक खड़े थे। यूक्रेन ने दावा किया है कि 6 मार्च को विनीसिया में रूस ने 8 मिसाइल दागीं। इस हमले में विनीसिया का एयरपोर्ट तबाह हो गया। इसके अलावा यूक्रेन के लुशांक में भी विस्‍फोट के चलते यहां के ऑइल डिपो में आग लग गई। यूक्रेन ने क्रामर्तोस्‍क में रिहाइशी बिल्डिंग पर रूसी मिसाइल हमले का दावा किया है, जिसमें दो आम नागरिकों के मारे जाने की खबर है। यूक्रेन ने खारकीव में एक रूसी फाइटर जेट को मार गिराने का भी दावा किया है।
न्‍यूजीलैंड लगाने जा रहा रूस पर बेहद कड़े प्रतिबंध : न्‍यूजीलैंड ने रूस पर बेहद कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए कमर कस ली हैं। न्‍यूजीलैंड जल्‍द ही एक विधेयक लाने जा रहा है। इनमें रूस पर प्रतिबंध के लिए कई तरह के प्रावधान किए गए हैं। न्‍यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अरडर्न ने कहा कि न्‍यूजीलैंड अपने देश में मौजूद रूस का सारी संपत्ति जब्‍त करेगा। साथ ही अपने देश की कंपनी और लोगों को रूस में निवेश करने से रोकेगा। न्‍यूजीलैंड सभी शिप और हवाई जहाजों को रूस के वायु और जल सीमा में जाने से भी रोकेगा। यूक्रेन ने यूएन कोर्ट से रूसी हमले रुकवाने की मांग की है। यूक्रेन ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में कहा कि रूस झूठ का सहारा लेकर यूक्रेन में नरसंहार कर रहा है। रूसी हमलों को तुरंत रोका जाना चाहिए।

Related Posts

पाकिस्तान की चौतरफा घेराबंदी कर रहा है भारत 

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत…

Continue reading
पाकिस्तान ठहरा कुत्ते की दुम, नहीं कर पाएगा सीजफायर का पालन!

नई दिल्ली। भले ही अमेरिका ने मध्यस्थता कर…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

आयशर का डिलीवरी फंक्शन एवं कस्टमर मीट का आयोजन किया गया।

  • By TN15
  • May 15, 2025
आयशर का डिलीवरी फंक्शन एवं कस्टमर मीट का आयोजन किया गया।

सूने अब परिवार।।

  • By TN15
  • May 15, 2025
सूने अब परिवार।।

सपा सरकार आने पर बाबा साहब के सिद्धांतो पर करेंगे विकास ओर सम्मान : डा. राहुल भारती

  • By TN15
  • May 15, 2025

भव्य रूप से मनाई जाएगी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती : योगेन्द्र राणा

  • By TN15
  • May 15, 2025
भव्य रूप से मनाई जाएगी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती : योगेन्द्र राणा

करनाल के वार्डो में करीब 2 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से होनें वाले विकास कार्यो का हुआ शिलान्यास : जगमोहन आनंद

  • By TN15
  • May 15, 2025
करनाल के वार्डो में करीब 2 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से होनें वाले विकास कार्यो का हुआ शिलान्यास : जगमोहन आनंद

आतंकी कार्रवाई का उसी का भाषा में दिया जाएगा जवाब : डा अमित कुमार

  • By TN15
  • May 15, 2025
आतंकी कार्रवाई का उसी का भाषा में दिया जाएगा जवाब : डा अमित कुमार