UP Election: यूपी में का बा, यूपी में बाय-बाय बाबा बा- अखिलेश का सीएम योगी पर तंज, जनता से नारा लगवा बोले- बीजेपी को सात समुंदर पार भेज दो

0
188
Spread the love

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि योगी जी जब गोरखपुर जाएं, तो अपने गुल्लू के लिए बिस्किट लेकर जरूर जाएं। 

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज (शनिवार) चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा और 7 मार्च को यूपी में सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। यूपी में सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होगी और इसमें बनारस और आजमगढ़ जिला भी शामिल है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी बनारस में तो वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ में मौजूद हैं। आजमगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा।
चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बताओ बाबा जी जा रहे हैं कि नहीं जा रहे हैं? उनका गाना भी आ गया जो आपने सुना होगा कि यूपी में का ब। यूपी में का ब, बाय-बाय बाबा ब। होने जा रहा है बाबाज का बाय-बाय कि नहीं? इनके बड़े नेता जहां जा रहे हैं, कह रहे हैं कि हम परिवारवादी लोग हैं। हम परिवार वाले इनको सलाह देना चाहते हैं कि जब हम कहीं जाते हैं तो कुछ लेकर जाते हैं। इसलिए हम परिवार वाले इनको सलाह देना चाहते हैं कि जब गोरखपुर जाएं, तो अपने गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर लेकर जाएं।”
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, “बताओ आजमगढ़ वालों, आपने इन्हें सात समुंदर पार भेज दोगे या नहीं भेज दोगे? 5 साल तक इन्होंने हमें और आपको अपमानित किया। हमको और आपको जो हक और सम्मान मिलता था, वह पिछले 5 सालों में हमसे इन लोगों ने छीनने का काम किया। न केवल इन लोगों ने हक और सम्मान छीना है, बल्कि आजमगढ़ का पूरा विकास रोक दिया है।”
अखिलेश यादव ने कहा कि, “आजमगढ़ का जितना भी समाजवादियों ने विकास किया था, वह सब विकास इन्होंने ठप कर दिया। न इन्होंने कोई नई चीज बनाई और जो काम चल भी रहे थे, उस काम को भी इन्होंने ठप कर दिया। अभी तो आजमगढ़ को हमने पुलिस की गाड़ियां मेडिकल कॉलेज एंबुलेंस और दुनिया को टक्कर देने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेसवे दिया। अभी तो केवल सड़क बनी है, जब भविष्य में समाजवादी सरकार बनेगी तब हम इसी एक्सप्रेस-वे के किनारे किसानों को मंडियां बना कर देंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here