ऋद्धिमान साहा के मामले की जांच के लिए BCCI ने बनाई 3 सदस्यीय कमेटी, भारतीय विकेटकीपर बताएंगे पत्रकार का नाम?

0
185
Spread the love

भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के पत्रकार विवाद वाले मामले की जांच के लिए बीसीसीआई ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। साहा इसके बाद कभी भी पत्रकार के नाम का खुलासा भी कर सकते हैं

द न्यूज 15 
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने साक्षात्कार नहीं देने के लिए ऋद्धिमान साहा को एक पत्रकार से मिली कथित धमकी की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति नियुक्त की है। इस कमेटी में बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और एपेक्स काउंसिल के सदस्य प्रभतेज सिंह भाटिया शामिल हैं।
ऋद्धिमान साहा ने शुरू में इस पत्रकार के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया था लेकिन उन्होंने 22 फरवरी को कई ट्वीट किए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि, वह इस पत्रकार के नाम का खुलासा अभी नहीं कर रहे हैं और उन्हें माफी मांगने का मौका दे रहे हैं। लेकिन अगर माफी नहीं मांगी गई और बोर्ड ने उनसे नाम पूछा तो वह नाम उजागर कर देंगे।
बीसीसीआई द्वारा कमेटी बनाए जाने के बाद यह माना जा रहा है कि साहा जल्द ही बोर्ड के सामने उस पत्रकार का नाम बता सकते हैं। बोर्ड ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज एक तीन सदस्यीय समिति गठित की है जो ऋद्धिमान साहा को वरिष्ठ पत्रकारा द्वारा धमकी देने और धमकाने के मामले की जांच करेगी। समिति जल्द से जल्द अगले हफ्ते से कार्रवाई शुरू कर देगी।’’
बीसीसीआई ने कहा कि, एक ‘केंद्रीय अनुबंधित’ (Central Contract) क्रिकेटर को एक पत्रकार द्वारा इंटरव्यू के लिए पूछने वाले संदेश पर जवाब नहीं देने के लिए कथित रूप से धमकी दी गई। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बीसीसीआई ने साहा से संपर्क किया और इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया।
पत्रकार द्वारा भेजे गए संदेश में पत्रकार का लहजा धमकाने वाला लग रहा था और इसमें लिखा था कि, ‘‘तुमने कॉल नहीं किया। मैं कभी भी तुम्हारा इंटरव्यू नहीं करूंगा। आपने जो 11 पत्रकार चुने वह आपके हिसाब से अच्छे होंगे लेकिन मेरे लिए वह अच्छे नहीं हैं। मैं अपमान को सहजता से नहीं लेता। और मैं इसे याद रखूंगा। ’’
भारत के लिए 40 टेस्ट खेल चुके ऋद्धिमान साहा ने इन मैसेज के स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट किया था जिसके बाद यह मामला सबके सामने आया। आपको बता दें कि यह सारा विवाद साहा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने जाने के बाद हुआ जब उन्होंने कई जगह इंटरव्यूज दिए। इन इंटरव्यूज में साहा ने सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ से हुई बातचीत को भी पब्लिक किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here