सहारा पीड़ितों ने लिया हर हाल में भुगतान लेने का संकल्प 

0
322
सहारा पीड़ितों
Spread the love

संतकबीर के नाथनगर में बैठक पीड़ितों को किया गया जागरूक 

द न्यूज 15 

संतकबीर। सहारा पीड़ितों को न्याय दिलाने निकले राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने सहारा के खिलाफ हर स्तर से मोर्चा खोल दिया है। मोर्चे के पदाधिकारी जगह-जगह जाकर पीड़ितों को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पीड़ितों को सांत्वना दे रहे हैं कि हर हाल में उनका भुगतान कराया जाएगा। सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय की सरकार से मिलीभगत को सड़कों पर लाया जाएगा। इस अभियान के तहत बुधवार को उत्तर प्रदेश के संतनगर के नाथनगर में राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र दिवाकर एवं प्रदेश अध्यक्ष  आरिफ खान की उपस्तिथि में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहारा के भुगतान के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई ।

इस अवसर पर एक राय बनी कि जब तक सहारा से बकाया भुगतान नहीं ले लिया जाता है तब तक लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हर सहारा पीड़ित को आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना है। इस अवसर उपस्थित सहारा के निवेशक और जमाकर्ताओं ने एक साथ कसम खाई कि  हर हाल में भुगतान लिया जाएगा। इसके लिए उन्हें कितनी भी कीमत चुकानी पड़े।
बैठक में जिलाध्यक्ष शंम्भूनाथ यादव, रामनवल चौधरी, जनार्दन यादव, हरिश्चन्द्र यादव, राजेश, मौर्य जी, वकील सिंह, राज कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, राम जियावन पाल, राम मिलान यादव, देवेंद्र विश्वकर्मा, ओमप्रकाश चौरसिया और विजय प्रकाश आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here