उदयपुर में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को खुला चैलेंज दे रही सहारा इंडिया की लूट योजना : विजय वर्मा 

0
356
सहारा इंडिया
Spread the love

राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान के अध्यक्ष ने प्रशासन पर लगाया सहारा इंडिया के अधिकारियों के साथ मिलीभगत का आरोप 

द न्यूज 15 
नई दिल्ली/उदयपुर। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान प्रभारी विजय वर्मा ने बयान जारी कर कहा है कि सहारा इंडिया कंपनी उदयपुर में खुले आम जनता को लूट रही है। रोज नए-नए एजेंट बना कर नए नए ग्राहक ढूंढे जा रहे हैं और उन्हें अधिक मात्रा में ब्याज देने का लालच देकर खून पसीने की कमाई को बहला-फुसलाकर ठग रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सहारा इंडिया के एजेंट और मैनेजर जनता को प्रशासन की आंख के आगे लूट रहे हैं और उदयपुर का कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इनकी लूट को रोक नहीं पा रहा है। उन्होंने प्रश्नात्मक लहजे में उन्होंने कहा कि क्या उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारी इतने कमजोर हो चुके हैं जो सहारा इंडिया के मैनेजर और एजेंटों की इस लूटपाट को रोक नहीं पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सहारा इंडिया कंपनी में सिर्फ लोगों का पैसा जमा किया जाता है और जब समय पूरा हो जाता है तो लौटाया नहीं जाता है। विजय वर्मा का कहना है कि आज उदयपुर के हजारों लोग सहारा इंडिया कंपनी द्वारा ठगे जा चुके हैं। उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारियों इस ओर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा है कि सहारा इंडिया के लुटेरे एजेंट और मैनेजरों को पाबंद किए जाये।
विजय वर्मा का कहना है कि उदयपुर की तमाम इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया सहारा इंडिया के काले कारनामे उजागर क्यों नहीं कर पा रही है ? उन्होंने कहा कि सहारा इंडिया की ब्रांच आज भी ऑफिस खोल कर जनता को लूट रहे हैं। क्या उदयपुर की इलेक्ट्रॉनिक और प्रेस वीडियो उनसे सवाल नहीं कर सकती या फिर उनको मौन समर्थन मिला हुआ है। उदयपुर के तमाम प्रशासनिक अधिकारी गरीबों को लूटने से बचाए और सहारा इंडिया की जो लुटेरी दुकानें चल रही हैं उनको तुरंत बंद किया जाये। विजय वर्मा का कहना है कि यह मेरी ही पीड़ा नहीं बल्कि लाखों उन ठगे जा चुके निवेशकों की पीड़ा है जिनके पैसे न मिलने की वजह से सब कुछ ठप्प पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here