ड्राइवर आयोग गठन करे केंद्र सरकार : तेजिन्द्र सिंह

1
1017
Spread the love

जनसेवा ड्राइवर पार्टी ने किया जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

द न्यूज 15
नई दिल्ली। जनसेवा ड्राइवर पार्टी ने विभिन्न मांगों को लेकर जंतर -मंतर पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ड्राइवरों के साथ हो रही परेशानी को मुख्य रूप से उठाया गया। पार्टी के राष्ट्रीय तेजिन्द्र सिंह ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ड्राइवर आायोग का गठन करे, जिसमें संस्थाओं की भी हिस्सेदारी हो, दिल्ली सिटी टैक्सी स्कीम 2017 तुरंत लागू की जाए साथ ही सारथी सुरक्षा कार्ड बनाया जाए, सभी ऐप बेस्ट कंपनियों का किराया और कमीशन सरकार निर्धारित करे, दुर्घटना होने पर सरकार और ऐप बेस्ट कंपनियां ड्राइवर परिवार को उचित मुआवजा (50 लाख रुपये) दे। सभी सीएनजी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की समय सीमा 15 साल की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते उनकी गाड़ियां लंबे समय से खड़ी हैं उन सब व्यवसायिक गाड़ियों का परमिट ३ साल आगे बढ़ाया जाए। तेजिन्द्र सिंह का कहना था दिल्ली में अवैध तरीके से सवारी में चल रही प्राइवेट इको वैन तुरंत बंद कराई जाएं, इससे हमारे व्यवसाय पर काफी बुरा असर पड़ता है और सरकार को भी करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। सरकार जो अपनी कैब ऐप चला रही है उसका प्रचार किया जाए ताकि देश का पैसा देश में रहे। सीएनजी, पेट्रोल की कीमत पर लगाम लगाई जाए और महंगाई के साथ हमारा किराया भी समय समय पर बढ़ाया जाए। तेजिन्द्र सिंह ने कहा कि सभी ऐप बेस्ट कंपनियों के चालक का मेडिकल और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस किया जाए ताकि दुर्घटना होने पर मुआवजा मिल सके। प्रदर्शन में ड्राइवरों के हक-हकूक की आवाज उठाई गई। प्रदशर्न में बड़े स्तर पर ड्राइवर मौजूद थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here