4 October को Uttarakhand के उत्तरकाशी में एक बहुत ही बड़ा हादसा हो गया है। उत्तरकाशी जिले में Dokriani Bamak Glacier में आज Avalanche हो गया। जानकारी से पता चला है कि Avalanche की चपेट में आने से नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 29 लोग वहाँ पर फसे हुए हैं और उनको बचाने के लिए NIM की तरफ से Rescue Operation भी चल रहा है और इस बीच में ही 8 लोगों को वहाँ से निकाला भी जा चुका है लेकिन अभी भी 21 लोग वहाँ पर फसे हुए हैं और खबर ये भी आ रही है कि 2 Trainers के हताहात हो चूकें हैं।
Rescue Operation के लिए Indian Air Force के 2 चीता Helicopter तैनात करे गए हैं और इससे पहले इस दुर्घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने सेना की मदद मांगी थी। उन्होंने ये भी कहा कि Rescue Operation में तेजी लाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री Rajnath Singh से भी बात की जिसको लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता दी जाएगी।
22 September से चल रहा था प्रशिक्षण
Nehru Institute of Mountaineering का Dokriani Bamak Glacier में पिछले 22 September से Basic और Advance का प्रशिक्षण चल रहा था जिसमे Basic प्रशिक्षण में 97 Trainee, 24 Coach व NIM के अधिकारी समेत कुल 122 लोग शामिल थे और Advance प्रशिक्षण में 44 प्रशिक्षणार्थी व 9 Coach समेत कुल 53 लोग शमिल थे।
ये भी पढ़ें: Iran Hijab Protest : क्यों जल रहा है ईरान ?
District Disaster Management Officer Devendra Patwal ने बताया कि क्रेवांस में फंसे लोगों को निकालने के लिए NIM द्वारा Rescue Operation चलाया जा रहा है। Avalanche पर NIM के पास दो Satellite Phone मौजूद हैं। Rescue Operation के लिए NIM के अधिकारियों के साथ Constant Coordination किया जा रहा है।
रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने दिया IAF को निर्देश
जब राज्य के मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने रक्षा मंत्री से बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया की जो भी मदद वो कर सकतें है वो करेंगे। दूसरी ओर Air Force की Rescue Team ने एक बयान में कहा कि उत्तरकाशी के Avalanche क्षेत्र में बचाव और राहत कार्यों के लिए IAF द्वारा तैनात 2 चीता Helicopter तैनात हैं। अन्य सभी Helicopters के बेड़े को किसी भी अन्य आवश्यकता के लिए Standby पर रखा गया है।
अब बस यही उम्मीद है कि जैसे उन 8 लोगों को बचाया गया है वैसे ही Rescue Team बाकी के फसे हुए 21 लोगों को भी जल्द ही बचा ले।
ये भी पढ़ें: गला रेतकर की गई Lohia की हत्या- आतंकी संगठन ने ली पूरी जिम्मेदारी
– Ishita Tyagi