भोजपुर में किसान अधिकार पंचायत के रूप में मना किसान मजदूर संगठन का 11 वां स्थापना दिवस

0
33
Spread the love

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन सिंह और संचालन कुलदीप आर्य ने किया  

द न्यूज 15 ब्यूरो
भोजपुर/किरतपुर/बिजनौर। ग्राम व पोस्ट भोजपुर ब्लॉक किरतपुर जिला बिजनौर में किसान मजदूर संगठन(पूरन) का 11वां स्थापना दिवस कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से किसान अधिकार पंचायत के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन के साथ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान उत्सव मंडप वेंकटरल के स्वामी श्री पवन कुमार राजपूत द्वारा की गई एवं कुशल संचालन संगठन के जिला प्रवक्ता बिजनौर श्री कुलदीप  राजपूत जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर श्री पूरन सिंह जी रहे किसान मजदूर के हक की लड़ाई को गति देने के लिए कार्यक्रम में संगठन के गांव स्तर से लेकर ब्लॉक तहसील जिला प्रदेश राष्ट्रीय स्तर तक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे संगठन उपाध्यक्ष  अनु मलिक श्री दीपक सोम जी राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री ललित राणा जी राष्ट्रीय सचिव श्री कृष्ण पाल जी प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश श्री प्रदीप चौहान जी महासचिव श्री रसिक चौहान जी जिला अध्यक्ष सहारनपुर श्री अजब सिंह जी जिला अध्यक्ष शामली श्री सुरेश राणा जी जिला अध्यक्ष बागपत कालूराम जी जिला अध्यक्ष हापुड़ श्री महेश तोमर जी जिला अध्यक्ष बुलंदशहर श्री रणधीर सिंह जी मंडल प्रभारी मुरादाबाद श्री पुखराज सिंह चौहान जी महामंत्री श्री नितिन चौहान जी मंडल उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र चौहान जी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती कविता राणा जी सभी के द्वारा जनसमूह को संबोधित किया गया कार्यक्रम में संगठन बिजनौर जिला अध्यक्ष नौभार सिंह जिला संरक्षक शिवकुमार राजपूत नजीबाबाद तहसील अध्यक्ष श्री सत्यवीर सिंह राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष किरतपुर श्री राकेश कुमार राजपूत जिला प्रभारी बिजनौर श्री धनीराम राजपूत उपाध्यक्ष श्री शिवराज चौहान जी श्री सुमित चौहान जी श्री मुकेश चौहान जी जिला संगठन मंत्री श्री चंचल राजपूत जी जिला महासचिव युवा श्री हर्षित चौहान जी जिला संयोजक युवा विशेष राजपूत जी बिजनौर तहसील आईटी सेल प्रभारी युवा श्री प्रियांशु चौहान जी रजत चौहान जी रजत राजपूत जी निखिल परमार जी अंश राजपूत जी गौरव राजपूत जी संदीप चौहान जी अर्पित चौहान जी बिट्टू चौहान जी राजेंद्र सिंह जी श्री चरण सिंह राजपूत जी श्री पवन राजपूत मास्टर श्री तिलक राम जी राजपूत श्री धर्मवीर सिंह राजपूत श्री संजीव कुमार राजपूत श्री अंशुल कुमार राजपूत श्री जितेंद्र कुमार राजपूत श्री जितेंद्र आर्य श्री प्रवेश कुमार राजपूत श्री योगेश कुमार आर्य श्री कुवंर रविंद्र सिंह जी श्री संतराम राजपूत जी श्री जयप्रकाश राजपूत जी डॉक्टर गंभीर सिंह राजपूत जी श्री परीक्षित राजपूत जी श्री सत्येंद्र गुरुजी आदि एवं किसान मजदूर महिलाएं भारी संख्या में मौजूद रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर श्री पूरन सिंह जी एवं बाहर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संगठन के विषय में विस्तार से बताया गया तथा उपस्थित जनसमूह का कार्यक्रम आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया उपस्थित सभी जनसमूह को भोजन कराया गया अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here