जनता की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी : डीआईजी

0
2
Spread the love

 डीआईजी ने रक्सौल डीएसपी कार्यालय का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिया निर्देश

मोतिहारी । चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने बुधवार को रक्सौल डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित और एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी राय ने कार्यालय के अभिलेखों की जांच की और उनके सही रखरखाव का निर्देश दिया। उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया। साथ ही, कुर्की और वारंट मामलों के समय पर निष्पादन के निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि जनता की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अपराध नियंत्रण और शराब तस्करी रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाने पर जोर दिया और अपराधियों व तस्करों का डाटाबेस तैयार करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी। उन्होंने गंभीर अपराधों की जांच तेजी से पूरी करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।इस अवसर पर एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, रक्सौल इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा, हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here