केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ओबामा को करारा जवाब !

0
273
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ओबामा को करारा जवाब
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ओबामा को करारा जवाब
Spread the love

lace front wig
adidas yeezy foam runner onyx
custom jerseys
nike air jordan black
nfl super bowl
custom design
best wigs
nike air jordan 1 retro
human hair wigs
custom jerseys
red wig
nike air max mens
female sex toys
nike air max 90
glueless wigs

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के द्वारा भारतीय लोकतंत्र पर हमले का तीखा जवाब दिया,बराक ओबामा ने CNN को दिए इंटरव्यू में कही थी भारतीयों अल्पसंख्यको को लेकर बड़ी बात ! रविवार को उसी बात का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा की ओबामा ने अपने सत्ता काल में 6 मुस्लिम बहुल देशो पर हमला करवाया था !

तो मैं सीधा कहता:- बराक ओबामा

अभी कुछ दिनों पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे पर गए हुए थे, जहा उन्होंने अपने देश का नाम और भी ऊँचा कर दिया, और उन्हें जो सम्मान मिला सो अलग, वही उस बीच CNN को दिए अपने इंटरव्यू में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय अल्पसंख्यकों को लेकर अपने विचार रखते हुए कहा की अगर मैं प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करता, जिन्हें मैं अच्छी तरह जानता हूं, तो मैं सीधा कहता उनसे कि अगर वह भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करेंगे, तो ऐसी आशंका है कि किसी पॉइंट पर आकर भारत टूट सकता है।बराक ओबामा ने कही भारतीय अल्पसंख्यकों पर बड़ी  बात 

 ने कही पर बात 
  पर बात 
ने कही पर बात 
कही पर बात

बराक ओबामा ने कही भारतीय अल्पसंख्यकों पर बड़ी बातCNN की एंकर ने ओबामा से सवाल पूछा की अमेरिकन राष्ट्रपति Biden चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping को तनाशा बता चुके हैं और मोदी भी कुछ इस तरह के विचार के लगते हैं, जैसे चीन की सरकार ने Uighur Muslims को शरणार्थी कैंपो में रखकर उन पर अत्याचार किये जा रहे हैं,ऐसे नेताओ से कैसे हम बातचीत कर सकते हैं, ओबामा ने कहा की मैं जब भी ऐसे नेताओ से मिलता था तो मेरा सीधा प्रश्न होता था की क्या उनकी नीतिया लोकतांत्रिक हैं या नहीं और क्या वो और उनकी पार्टी लोकतंत्र के अनुसार ही काम कर रहे है या नहीं, कई बार आप को न चाहते हुए भी लोगो से मिलना पड़ता हैं क्योकि वो हमारे साथ व्यापार करेंगे और ये राष्ट्र के लिए जरुरी होता हैं, मुझे लगता है की इस वक़्त पूरी दुनिया का सबसे एहम मुद्दा है Climate Change हमे अगले दशक तक उस पर ही ज़्यादा काम करना चाहिए ! ओबामा ने बाद में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन को पीएम मोदी से मुलाकात में भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर बात करनी चाहिए पर ऐसे मौको पर किसी अन्य देश के राजनायकों से मानव अधिकारों पर बात करना मुश्किल होता हैं,

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब !

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधते हुए कहा की क्या उनके कार्यकाल में छह देशों, सीरिया, यमन, सऊदी, इराक और अन्य मुस्लिम देशों में बमबारी नहीं हुई?’’ ,जब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे तो उन्होंने 6 मुस्लिम बहुल देशो पर बमबारी की जँहा 26,000 से अधिक बम गिराए गए.’ जिसमे कई लोग मारे गए थे, आगे सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “माननीय प्रधानमंत्री ने खुद अमेरिका में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि उनकी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ सिद्धांत पर काम करती है और किसी भी समुदाय के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है! वित्त मंत्री ने कहा कि यह देखना जरुरी है कि इसके पीछे कौन लोग हैं, फिर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस को चुनाव जीतने की संभावना नहीं दिख रही है इसलिए उन्होंने इस तरह का अभियान शुरू किया है,की वो देश के लोकतंत्र को खतरे में देखएगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here