जेलेंस्की ने कीव छोड़ने से किया इनकार, US से बोले- राइड नहीं, मुझे हथियार चाहिए

0
300
Spread the love

द न्यूज 15 

नई दिल्ली । रूसी सेना अब यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच रही है। ऐसे में अमेरिका ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से कहा कि वह कीव खाली कर दें लेकिन उन्होंने अमेरिका के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट मुताबिक जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ दृढ़ता से खड़े रहने की बात कहकर अमेरिकी मदद से इनकार कर दिया है।
अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने दी जानकारी : सीनियर अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने एपी को बताया है कि जेलेंस्की को अमेरिकी सरकार द्वारा कीव को खाली करने का आग्रह किया गया था लेकिन उन्होंने प्रस्ताव को ठुकरा दिया। अधिकारी ने मुताबिक जेलेंस्की ने कहा है कि लड़ाई यहां है और उन्हें टैंक-विरोधी गोला-बारूद की आवश्यकता है, राइड की नहीं। रूसी सेना राजधानी कीव के बाहरी इलाकों तक पहुंच चुकी है
पिछले तीन दिन से रूसी सेना यूक्रेन पर चारों ओर से हमले कर रही है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं है कि यूक्रेन के कितने इलाके पर यूक्रेनी सेना और रूसी सेना का नियंत्रण है। हालंकि कई रिपोर्ट्स से यह साफ है कि रूसी सेना राजधानी कीव के बाहरी इलाकों तक पहुंच गई है। अमेरिकी रक्षा अधिकारियों का मानना है कि रूसी आक्रमण को काफी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है और मॉस्को अपनी कल्पना की तुलना में धीमी गति से आगे बढ़ रहा है, हालांकि यह जल्दी से बदल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here