Site icon

युवा उड़ान द्वारा अंडाल में बच्चों को कपड़े वितरित

अनूप जोशी

अंडाल- सामाजिक संस्था युवा उड़ान की तरफ से अंडाल के बसका में अंडाल परिवार में रह रहे बच्चों के बीच कपड़े वितरित किए गए। युवा उड़ान कपड़ा बैंक की तरफ से लगातार कपड़ा वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में युवा उड़ान के प्रमुख दिनेश सोनी, रानीगंज शाखा के सचिव सोनू बर्नवाल, उपाध्यक्ष महेश जोशी, प्रिया साव, विकास मोदी और अभिनाष चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
दिनेश सोनी ने अपने वक्तव्य में कहा, “हमारा उद्देश्य हमेशा से ही समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करना रहा है। युवा उड़ान कपड़ा बैंक के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर बच्चे को पहनने के लिए उचित कपड़े मिलें। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस प्रयास से इन बच्चों के जीवन में कुछ खुशी और राहत आएगी।

Exit mobile version