रोहताश सिंह चौहान
आज हिंदुस्तान विकासशील देशों की लाइन में आगे खड़ा है हिंदुस्तान के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, डॉक्टरों व बुद्धिजीवियों ने पूरे विश्व मे डंका बजा कर देश का नाम रोशन किया है । इन प्रतिभाओं ने खुद अपना रास्ता बनाया है नौजवानों जहां आपको सम्मानजनक जीवन जीने की सच्चाई मिलती हो । उधर जाओ, कभी आत्महीन लोगों की भीड़ का हिस्सा मत बनो जो दूषित विचारों से गलत परम्पराओं से गलत अभिव्यक्ति से निम्नत्तर श्रेणी को अपनाकर जीवन जीने की दिशा में जा रहे हो ।
आत्म सम्मान जगाओ क्षत्रियत्व संस्कृति को प्रतिष्ठापित करने की दिशा में आगे बढ़ो ।देश व समाज हित को सर्वोपरि मानकर आगे बढ़ो और बढ़ाओ ।लेकिन हमारे कर्णधार बुजुर्गो को भी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ना चाहिए नौजवानों को रास्ता दिखाने के लिए कुछ ना कुछ तो करना ही पड़ेगा कोचिंग सेंटर, कौंसलिंग सेंटर खोलकर देश के नौजवानों का मार्ग प्रशस्त तो करना ही होगा । क्योंकि आपके पूर्वजों ने सिर काटकर व कटाकर जो गौरवशाली इतिहास बनाया था आज आप उसी का खा रहे हैं।