चुनावी माहौल में हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ युवक

0
125
Spread the love

अनूप जोशी

अंडाल । अंडाल थाने के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैफिक कॉलोनी इलाके से एक युवा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया सूत्रों के मुताबिक हथियार सहित पकड़े गए युवक का नाम राकेश कुमार शर्मा बताया जा रहा है जो की अंडाल के निवासी है
युवक के पास से देसी पाइपगण, जिंदा कारतूस, पाए गए हैं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और युवक के पास हथियार कहां से आया और किस मकसद से हथियार लाया गया था इन सभी सवालों का जवाब तरसते के लिए पुलिस अब जांच कर रही है।
वही आज युवक को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया जहां 7 दिन के रिमांड की मांग की गई।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here