आप भी हो सकते हैं Financial Fraud का शिकार ,सावधान रहिए और पढ़िए पूरी खबर?

0
321
financial fraud
Spread the love

Mobile Phone इन दिनों हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। Mobile ने लोगों का काम बहुत आसान बना दिया हैं। लेकिन कई बार लोग मोबाइल की वजह से फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं।

इसी को लेकर पुलिस ने एक अलर्ट जारी किया हैं। आइए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में आखिर यह अलर्ट पुलिस द्वारा क्यों जारी किया गया?

Mobile Phone Charging 

Moblie ने लोगों के काम बहुत ही आसान बना दिया हैं। घर बैठे ही अपने फोन से लोग खाना ऑर्डर करने से लेकर अब पैसे भी कमाने लगे हैं। लेकिन लोग कुछ ज्यादा ही Mobile इस्तेमाल करने के आदि हो चुके हैं,सफर करते समय बिना किसी काम के भी लोग scrolling में लगे रहते हैं,जिससे फोन डिस्चार्ज की कगार पर आ जाता हैं।

ये भी पढ़े:चीन को बड़ा झटका,Apple अब भारत में बनाएगा अपने Airpods

जिससे आपको मजबूरन सफर करते समय मेट्रो में ,रेलवे स्टेशन या किसी अन्य जगह पर दिए गए चार्जिंग पोर्ट में अपना फोन चार्ज करना होता हैं। तो आपको बता दें कि इसकी वजह से आप फ्रॉड या स्कैम का शिकार हो सकते हैं।

mobile charging in public place

अगर आप पब्लिक प्लेस में फोन चार्ज करते हैं तो कभी भी स्केमर्स आपका फोन हैक कर मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं जिससे आपकी पर्सनल जानकारी चीरो कर वे फाइनेंशियल फ्रॉड कर सकते हैं।

Advisory For Mobile Phones Charging Scam

इसी को लेकर ओडिशा पुलिस ने एडवाइजरी जारी की हैं कि पब्लिक प्लेस में चार्जिंग पोर्ट इस्तेमाल न करें। यह पहली बार नहीं जब ऐसी एडवाइजरी जारी की गई हैं।

odisha police alert for financial fraud from mobile charging in public place

इन दिनों सावधान रहने की ज़रूरत हैं हाल ही में Hyderabad के साइबर सेल ने भी अलर्ट जारी किया हैं कि 5G सिम के अपग्रेडेशन को लेकर भी काफी फ्रॉड देखने को मिल रहे हैं।

इस फ्रॉड से बचने के लिए आप पब्लिक प्लेस में लगे हुए चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल न कर पॉवर बैंक का उपयोग कर सकते हैं।

यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here