The News15

नायब नाजिर की हत्या मामले योगी ने एसडीएम को किया निलंबित, गिरफ्तारी पर अड़े हैं कर्मचारी 

Spread the love

द न्यूज 15 
लखनऊ। प्रतापगढ़ में नायब नाजिर की पिटाई से मौत के मामले में सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। योगी ने सक्रियता दिखाते हुए वहां के एसडीएम को निलंबित कर दिया है। दरअसल नायब नाजिर की मौत को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन शुरू हो गया है। वाराणसी समेत तमाम जिलों में तहसीलकर्मियों काम ठप्प कर आंदोलन पर चले गए हैं। सभी कर्मचारी एसडीएम तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
एसपी सतपाल अंतिल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि लालगंज तहसील के एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह ने तहसील कार्यालय में नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा को अपने तीन साथियों के साथ उसके घर में घुसकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। अंतिल के अनुसार, गम्भीर रूप से घायल शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था कि उपचार के दौरान दो-तीन अप्रैल की रात उसने दम तोड़ दिया। उनके अनुसार मृतक के बेटे सुधीर शर्मा की तहरीर के आधार पर एसडीएम व अज्ञात लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उधर सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक ट्वीट में बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ की तहसील लालगंज में पदस्थ सुनील कुमार शर्मा की मृत्यु के संबंध में एसडीएम लालगंज के पद पर तैनात ज्ञानेंद्र विक्रम के विरूद्ध प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया है।