काफी दिनों से चल रही अटकलें के बीच योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरें चल रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले कुछ नए चेहरे शामिल हो सकते है 3 मार्च तक ऐसा माना जा रहा है कि कई बड़े मंत्री का नाम लिस्ट में हो सकता है। जिसमे प्रमुख रूप से देखा जाए तो ओपी राजभर , दारा सिंह चौहान सहित राष्ट्रीय लोकदल के एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं बात करे तो बीजेपी भी अपनी पार्टी से एक दो नए चेहरे को मौका दे सकती है। ऐसे स्तिथि में कुछ भी बड़ा बदलाव हो सकता है। बात करे तो ओपी राजभर इस समय सबसे ज़्यदा एक्टिव दिखाई दे रहे है।
उन्होंने लखनऊ से बाहर के अपने सभी कार्यक्रमों को रद कर दिया है। बात कि जाए पूर्वांचल की तो वहां पर 26 सीटों पर ओम प्रकाश राजभर की पार्टी का प्रभाव माना जाता है, जहां सपा को रोकने में वह बीजेपी के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। ऐसे में ये बिलकुल साफ़ हो जाता है कि अगर बीजेपी को पूर्वांचल
के साइड अपने वोट बैंक को देखते हुए उन्हें योगी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। बात करे तो पिछले काफी दिनों से चर्चा थी कि सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ सिर्फ दो नेताओं राजभर और दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाने के पक्ष में नहीं थे बल्कि वह अपनी टीम के कई अन्य नेताओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल कराना चाहते हैं। इसलिए ऐसा कहा जा रहा था कि योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में यहीं पेंच फंस रहा था। पर वर्त्तमान में ऐसा कुछ भी नहीं है
तो आने वाले समय में यह देखना होगा कि वो कोनसे बड़े चेहरे होंगे जिन पर मुहर लगेगी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए।