The News15

Working Journalists of India : पत्रकार रजत राणा बने करनाल के जिलाध्यक्ष

Spread the love

Working Journalists of India : वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की हरियाणा यूनिट के कार्यकारी अध्यक्ष विकास सुखीजा ने पत्रकार रजत राणा को सौंपी करनाल जिले की जिम्मेदारी

Working Journalists of India: करनाल वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की हरियाणा ईकाई के कार्यकारी अध्यक्ष विकास सुखीजा ने संगठन की सहमति के बाद रविवार को करनाल के वरिष्ठ पत्रकार रजत राणा को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा उन्होंने उन्हें जल्द जिले की ईकाई का गठन करने का भी अधिकार दिया है। उल्लेखनीय हैं कि रविवार को Working Journalists of India की हरियाणा ईकाई की और से सेक्टर-12 में स्थिति गोल्डन मूमैंटस में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिस की अध्यक्षता हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष विकास सुखीजा ने की और जब कि मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार एंव पत्रकारिता के क्षेत्र में भीष्मपितामह कहे जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश बागी जी ने की।

Working Journalists of India, Congratulations on becoming District President, Promotion of Digital Media

Also Read : विपक्ष के खिलाफ बड़ा हथियार साबित हो रहा है बीजेपी का वंशवाद पर बोला जाने वाला हमला

Congratulations on becoming District President : इस अवसर पर उपस्थित करनाल के पत्रकारों ने रजत राणा को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए रजत राणा के गल्ले में फुल की मालाएं डाल Congratulations  दी और कहां कि रजत राणा एक ईमानदार और नेक दिल के इंसान तो है और निरभिक पत्रकार भी है। वे जनता की आवाज को समय पर समय पर उठाने के साथ-साथ निष्क्षता से अपना कार्य करते है। उन के अध्यक्ष बनने से करनाल के पत्रकारों में नई ऊर्जा का विस्तार तो होगा साथ ही एक जुटता भी होगी। वरिष्ठ पत्रकार श्री ज्ञान प्रकाश बागी ने कहाँ की वर्किंग जर्नलिस्ट आंफ इंडिया देश का सब से बड़ा और पहला एक ऐसा संगठन है, जो पत्रकारों की समस्याओं को सब से पहले उठाता है और उनके समाधान का प्रयास करता है।

 यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

Promotion of Digital Media : इस मौके पर उपस्थित कार्यकारी अध्यक्ष विकास सुखीजा उपस्थित पत्रकारों को बताया कि वर्किंग जर्नालिस्ट ऑफ इंडिया डिजिटल मीडिया को बढ़ा दिया है और केंद्र सरकार से डिजिटल मीडिया को मान्यता प्राप्त कराई है, जिस के बाद डिजिटल मीडिया में काम करने वाले पत्रकारों को चुनावाों में कवरेंज करने के लिए चुनाव आयोग ने अनुमति भी प्रदान की है। वर्किंग जर्नालिस्ट की परिभाषा में डिजिटल मीडिया के सभी साथियों को श्रमजीवी पत्रकार माना गया है।

Solve the Problem : श्री सुखीजा ने बताया कि वर्किंग जर्नालिस्ट ऑफ इंडिया ने अभी हाल ही में पत्रकारों की समस्याओं व उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को लेकर जंतमंत्र पर धरना प्रर्दशन कर देश के सूचना एंव प्रसारण मंत्री को 31 सूत्रिय मांग पत्र भी सौंपा था। इधर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रजत राणा ने भी विश्वास दिलाया है कि उन्हें संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे बड़ी ही ईमानदारी से निभाएंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करने में काम करेंगे। Solve the Problem

इस मौके पर Working Journalists of India के पत्रकार विनय विज, हरविंद्र सिंह, लक्ष्य वर्मा, गुरदेव सिंह गिल, इशिका ठाकूृर, सुमन, विकास कुमार, सुमन चौहान, जसबीर राणा, विकास कश्यप, रचना तलवार, प्रिति तलवार, मनीष शर्मा, नहार सिंह कटारिया, प्रो. साहिल चड्डा, राकेश कुमार निशाद, संजीव शर्मा, रवि भाटिया, अंजली राठी सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।