राकेश जाखेटिया
दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी संगठन के मार्गदर्शन में रविवार 15 सितंबर 2024 को शाह ऑडिटोरियम राज निवास पर कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन किया गया । कार्यशाला में संविधान की रचना , संगठन में संवाद कौशल , पदाधिकारी के कर्तव्य एवं अधिकार, समूह में काम करने की कला आदि पर समझाया गया ।
अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा से पधारे श्री सतीश चरखा द्वारा एक कार्यशाला लगाकर सभी को प्रशिक्षित किया गया । कार्यक्रम 5 घंटे तक चला । लगभग 150 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया ।
उत्तरांचल के संयुक्त मंत्री श्री ओम जी तापड़िया , अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा कार्यसमिति के सदस्य श्री महेश रांदड तथा अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने भी भाग लिया । श्रीमती किरण लड्ढा ने संगठन एवम कार्यकर्ताओं के बीच की भूमिका को विस्तार से समझाया ।
दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी संगठन के मंत्री श्री मनीष भंसाली के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली प्रदेश के 4 क्षेत्रीय जिलों के अध्यक्ष अनिल गगरानी, राकेश माहेश्वरी, अशोक सोमानी, , सुरेंद्र महेश्वरी के द्वारा आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की व्यवस्था को दिल्ली प्रदेश के महेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष बादल महेश्वरी ( असावा ) , चारो प्रदेश के मंत्री अंशुल महेश्वरी, राजीव महेश्वरी, लक्ष्मी नारायण सोमानी एवं विशाल महेश्वरी के नेतृत्व में की गई थी
दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष नीरज पल्तानी जी एवं डॉक्टर एस एन चांडक ने अपने-अपने कार्यकाल के अनुभव को कार्यकर्ताओं को बताया ।
समय अभाव के कारण समाज के रीति रिवाज पर, समाज शिक्षित कैसे हो , शिक्षा रोजगार उन्मुख कैसे हो , संस्कारों पर , समाज के बच्चे गलत संगत में ना पड़े, समय पर बच्चों की शादी आदि अनेकों विषयों पर चर्चा ना हो सकीं।
भाजपा से विवेक काबरा, डी के राठी, मिडिया जगत से राकेश जाखेटिया , विकास महेश्वरी (बॉबी) , मनोज जाखेटिया आदि अनेकों गणमान्य सदस्यों ने प्रशिक्षण में भाग लिया ।सभी समाज के समर्पित कार्यकर्ता नाश्ता एवं भोजन के दोरान आपस में अभिवादन एवं संवाद करते दिखाई दिए ।