समस्तीपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित

0
6
Spread the love

समस्तीपुर। मोरवा प्रखंड के ररियाही पंचायत स्थित रघुनाथपुर में रविवार को मोरवा विधानसभा स्तरीय अभिनंदन समारोह, समर्पण दिवस सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व मुखिया फूलन कुमार सिंह के आवासीय परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष शशिधर झा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद को विश्व का अलौकिक दर्शन बताते हुए कहा कि यह विचारधारा समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रेरित करती है।

एनडीए की जीत सुनिश्चित: शशिधर झा

श्री झा ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली की जीत सिर्फ दिल्ली की नहीं, बल्कि पूरे भारत के आम जनता की जीत है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन बिहार में मजबूती से चुनाव लड़ेगा और जीत हासिल करेगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को मिली वैश्विक प्रतिष्ठा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विदेशों में चल रहे युद्ध को शांति के मार्ग पर लाने के लिए प्रधानमंत्री ने बुद्ध के संदेश को आगे बढ़ाया, जिसमें सफलता भी मिली है। उन्होंने धारा 370 हटाने, ‘एक देश, एक संविधान’ लागू करने और अन्य उपलब्धियों का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों को जनता के लिए लाभकारी बताया।

कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने का आह्वान:

शशिधर झा ने कार्यकर्ताओं से “एक बूथ, सौ यूथ” अभियान को सफल बनाने की अपील की और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को सभी दस सीटों पर जीत दिलाने का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने सभी नए और पुराने कार्यकर्ताओं से भूल-चूक को भुलाकर एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करने का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here