Women Focused films:-प्रेरक महिलाओं पर संवाददाता कार्यक्रम कें दौरान जारी की लघु फिल्में

0
533
Women Focused films बनेंगी 75वें आजादी के अमृत महोत्सव
Women Focused films बनेंगी 75वें आजादी के अमृत महोत्सव
Spread the love

Women Focused films:- 26 अप्रैल मंगलवार को सूचना मंत्रालय तथा नेटफ्लिक्स (Netflix) ने आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपल्क्ष में देश की सात प्रेरक महिलाओं (Women Focused films) पर लघु फिल्में जारी की। सूचना मंत्रालय और नेटफ्लिक्स नें लघु फिल्मों कें ज़रियें महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण (Environment) और सतत विकास जैसें विषयों पर “आज़ादी की अमृत कहानी” नामक एक श्रंखला की शुरुआत की।

समाज (Society) में अलग-अलग क्षेत्र में अपने काम सें एक मिसाल पेश करनें वाली महिलायें “आज़ादी के अमृत महोत्सव” का हिस्सा बनेगीं। नेटफ्लिक्स(Netflix) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इनकी कहानियाँ लघु फिल्मों (short Films) के जरियें बताई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सात लघु फिल्मों(Inspiring women Films ) को जारी किया गया और 3 प्रेरक महिलाओं कों सम्मानित भी किया गया।

Women Focused films बनेंगी 75वें आजादी के अमृत महोत्सव
Women Focused films बनेंगी 75वें आजादी के अमृत महोत्सव

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नेटफ्लिक्स मंत्रालय के लिए दो मिनट की 25 -30 लघु फिल्में बनाई जाएगी। जिनकों अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और दूरदर्शन पर भी प्रसारित किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में नेटफ्लिक्स (Netflix) की वैश्विक टीवी प्रमुख बेला बजारिया भी मौजूद थी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर नें उनसें लघु फिल्मों (Netflix) की संख्या 25 -30 सें बढ़ा कर 75 करने का आग्रह भी किया।

Also Read:- रायसीना डायलॉग के 7वें संस्करण का पीएम मोदी करेंगे आज उद्धघाटन

सात प्रेरक महिलाओं पर बनेगी लघु फिल्में (Women Focused films)

 संवाददाता सम्मेलन के दौरान रिलीज़ हुई लघु फिल्में सात प्रेरक महिलाओं (Inspiring women Films) पर आधारित है। जिनमें उत्तराखंड (Uttarakhand) की “बसंती देवी” है जिन्होंने उत्तराखंड (Uttarakhand) की कोसी नदी (Kosi Nadi) कें पुनरुद्धार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। जो पर्यावरण पुरस्कार विजेता भी हैं। इसके अलावा माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) को एक ही सीज़न में दो बार फ़तेह करने वाली “अंशु जानसेनपा” और भारत की पहली दमकलकर्मी “हर्षिनी कान्हेकर”, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता “पूनम” जो बागेश्वर की रहने वाली है। जिन्होंने बागेश्वर में  कई मिलों पैदल चलकर सभी कों टीका लगाया हैं।

भारत (India) में मिसाइल परियोजना का नेतृत्व करने वाली पहली महिला वैज्ञानिक “टेसी थॉमस”, भारत (India) की पहली स्टैंड-अप पैडलबोर्डर “तन्वी जगदीश” तथा एक हलके विमान कें जरियें अटलांटिका महासागर को अकेले पार करनें वाली पहली भारतीय महिला कम उम्र में बनी महिला पायलट “आरोही पंडित” भी शामिल हैं।

हर्षिनी कांहेकर भारत की पहली महिला दमकलकर्मी
हर्षिनी कांहेकर भारत की पहली महिला दमकलकर्मी

केंद्रीय मंत्री (Central Minister) अनुराग ठाकुर नें संवाद सम्मलेन के दौरान कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय देशभर में पोस्ट-प्रोडक्शन(Post Production),  एनीमेशन(Animation),  वीएफ़एक्स(VFX),  संगीत(Music) कार्यक्रम के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन हेतु रचनात्मक पारिस्थितिक तंत्र विकसित करने के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) कें साथ मिलकर काम करेगा।

झूठी खबरें फ़ैलानें वाले यूट्यूब चैनल पर कार्यवाही शुरू

दिल्ली (Delhi) में हुए “संवाददाता सम्मलेन” में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार झूठी और भ्रामक खबरें फ़ैलानें वाले यूट्यूब (YouTube) चैनलों पर कार्यवाही करती रहेगी। उन्होंनें भ्रामक खबरें फ़ैलानें वाले यूट्यूब(YouTube) चेनलों कों चेतावनी देतें हुए कहा की देश में कानून व्यवस्था न बिगाड़े और सांप्रदायिक विद्वेष झूठी और असत्यापित खबरें न चालाये।

हमारे यूटयूब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

आजकल आप देखते हैं कि सोशल मीडिया (Social Media) पर सबसे ज्यादा भ्रमक खबरें चलाई जाती हैं, जिससे असल खबर का पता नहीं चल पाता हैं और इससें सांप्रदायिक दंगे, भड़काव की स्थिति, आदि होता हैं। इन्हीं सबसे बचने के लिए ठाकुर ने यूटयूब (youTube) चैनलों को चेतावनी दी और कार्यवाही की बात कही।

सोशल मीडिया(Social media) के फायदे और नुकसान दोनों होतें हैं, इसका इस्तेमाल भारत में “आज़ादी के अमृत महोत्सव” पर किया जा रहा हैं। जिसमें प्रेरक महिलाओं(Inspiring women Films) की कहानियां दुनिया के सामने लाया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here