बूढ़ी गंडक ढाब से महिला का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या पर संशय

0
4
Spread the love

खानपुर (समस्तीपुर)। थाना क्षेत्र के शोभन बूढ़ी गंडक ढाब से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला का शव बरामद किया। मृतका की पहचान शोभन वार्ड-11 निवासी सिकंदर राम की 30 वर्षीय पत्नी चांदनी कुमारी के रूप में हुई, जो तीन बच्चों की मां थी।

घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों के अनुसार, महिला की पीट-पीटकर हत्या की गई और शव को नदी में फेंक दिया गया। हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।

मृतका के ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं। मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि 20 फरवरी की रात महिला की हत्या कर शव को छुपाने की कोशिश की गई। पुलिस ने मृतका के घर की घेराबंदी कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी है।

हत्या या आत्महत्या?

इधर, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मृतका का अपने देवर धर्मेंद्र राम से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन शव को दाह-संस्कार के लिए बूढ़ी गंडक नदी किनारे ले गए थे, लेकिन मायके पक्ष और पुलिस के डर से शव खेत में फेंककर फरार हो गए।

पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here