Site icon The News15

बीयर की बोतल से महिला कैब ड्राइवर की गर्दन पर किया वार

कश्‍मीरी गेट- दिल्ली में जिस तरह से रोज़ लूट-पात और चाकूओं से हमले की वारदाते सामने आ रही है उससे तो यही लग रहा है कि उन पर लगाम लगाने वाला कोई है नहीं। दिल्ली में आये दिन ऐसी घटनाये आ रही है जो आत्मा को झकझोंर कर रख देती है। अब तो आरोपी महिला कैब ड्राईवरों को भी अपना शिकार बना रहें है। बीते सोमवार कश्मीरी गेट के पास से एक ऐसी ही वारदात सामने आयी है,जिसके बाद से अब कैब ड्राइवरों में भी खौंफ पैदा कर दिया है। दरसअल 9 जनवरी, 2023 की रात को दिल्ली के ISBT के पास प्रियंका नाम की एक उबर कैब ड्राइवर पर लूटपाट के इरादे से दो लोगों ने हमला कर दिया।

इस दौरान प्रियंका को काफी गंभीर चोटें आई है। इतना ही नहीं प्रियंका की गर्दन और शरीर पर 10 टांके भी लगे है। महिला ने बताया कि उन्हें रात में एक कस्टमर की कॉल आई थी रास्ते में कोहरा काफी ज्यादा था, इसलिए वो गाड़ी धीरे चला रहीं थीं। कैब ड्राइवर ने बताया कि पत्थर मेरे सर पर लगा और कांच के टुकड़े मेरे बॉडी पर आ गिरे। आगे प्रियंका ने बताया कि उन्होंने बहुत देर तक UBER में इमरजेंसी पर कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया. उन्होंने पैनिक बटन भी दबाया लेकिन वहा से कोई रिस्पॉस नहीं आया। उन्होंने कई बार पुलिस को कॉल किया लेकिन पुलिस भी आधा घंटा देरी से पहुंची।

Exit mobile version