सहारा पीड़ितों का भुगतान कराकर ही लेंगे दम : दिनेश चंद्र दिवाकर 

0
341
सहारा पीड़ितों का भुगतान
Spread the love

निवेशकों और जमाकर्ताओं के साथ संतकबीरनगर के सांथा ब्लॉक के अठखेलिया ग्राम सभा में राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा ने की बैठक

भुगतान के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का लिया गया संकल्प 

द न्यूज 15 

लखनऊ/संतकबीरनगर। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने सहारा इंडिया से भुगतान लेने को लेकर सांथा ब्लॉक के अठलोहिया ग्राम सभा में सहारा पीड़ितों के साथ एक बैठक की। बैठक में सर्व सम्मति से एक जुटकर होकर भुगतान के लिए सहारा से आर पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया।

बैठक में मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र दिवाकर ने कहा कि सहारा पीड़ितों के लिए के भुगतान के लिए हर स्तर से लड़ाई लड़ी जाएगी। किसी भी हालत में पीड़ितों को भुगतान दिलाया ही जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका संगठन पूरे देश में सहारा पीड़ितों की लड़ाई लड़ रहा है। हम लोग पीड़ितों को उनका हक़ दिलाकर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ितों से अपील की कि वे सभी लोग अपना बांड व रसीद गायब न करें।  हम लोग उनक भुगतान कराकर ही दम लेंगे।
उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि सुब्रत राय ठग के खिलाफ हर मोर्चे पर लड़ा जाएगा। जो भी भी बाधा इस लड़ाई में आएगी उससे भी निपटा जायेगा। ग्राम सभा अध्यक्ष ईश्वर चन्द्र पांडेय और महा सचिव मनोज विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि उनके द्वारा जमा किया गया पैसा  समय से न मिलने की वजह से बच्चों की पढ़ाई व दवाई सब प्रभावित हो रही है।
प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक शर्मा नाई ने कहा कि हम सभी लोग युद्ध स्तर अपर आंदोलन के लिए तैयार हैं। गरीबो का पैसा हर हाल में मिलना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here