भाजपा को वोट के ल‍िए मुसलमानों के हाथ में कुरान शरीफ रखवा कर कसम खिलावाऊंगा – BJP MLA के पति का वीडियो वायरल

0
214
Spread the love

बिजनौर सदर से भाजपा की विधायक सुची चौधरी के पति ऐश्वर्या मौसम चौधरी हाल ही में स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक कर रहे थे। इसी दौरान कुछ मुसलमान जनता ने उनसे बारात घर बनवाने की मांग की, तभी यह घटना हुई 

द न्यूज 15 

बिजनौर/लखनऊ।  यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले वोटों के लिए दबाव बनाने और वादा कराने को लेकर बिजनौर जिले के एक वायरल वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है। वीडियो में स्थानीय भाजपा विधायक के पति को यह कहते हुए दिख रहे हैं कि “कुरान शरीफ पर हाथ रखकर मुसलमान कह दें कि वोट भाजपा को देंगे तो वहां बारात घर अभी बनवाना शुरू कर देंगे।”
बिजनौर सदर से भाजपा की विधायक सुची चौधरी के पति ऐश्वर्या मौसम चौधरी हाल ही में स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक कर रहे थे। इसी दौरान कुछ मुसलमान जनता ने उनसे बारात घर बनवाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने उन लोगों से पूछा कि आपके मोहल्ले में कितने लोग हैं। किसी ने कहा कि 280 लोग हैं। इस पर उन्होंने कहा कि “सभी 280 लोग कुरान शरीफ पर हाथ रखकर कसम खाएं कि वोट भाजपा को ही दूंगा तो आज से ही बारात घर बनवाना शुरू करा दूंगा। न निधि की जरूरत, न ही सरकार की जरूरत है। आज से ही बनवाऊंगा।”
उन्होंने कहा, ” पर हाथ कुरान शरीफ पर रखकर कसम खवाऊंगा। अभी अभी, यहां 50 हजार का सामान गिरवाकर उसके बाद ही उठूंगा। मुसलमान कसम खा लें कुरान शरीफ हाथ पर रखकर कि वोट तेरा, जो कहेगा वो काम करके जाऊंगा। मैं कह रहा हूं।” इस पूरी बातचीत को किसी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया और वीडिया वायरल कर दिया। इस पर हंगामा खड़ा हो गया।
सुची चौधरी प्रदेश में सबसे कम उम्र की महिला विधायक हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त पहले सुची चौधरी (33) के पति ऐश्वर्य मौसम चौधरी को बिजनौर सदर सीट से टिकट मिला था, लेकिन पेंदा कांड में उनका नाम आने के बाद वे गिरफ्तार हो गए थे। इसकी वजह से उनकी जगह उनकी पत्नी सुची चौधरी को टिकट मिल गया था।
सुची चौधरी ने सपा प्रत्याशी रुचि वीरा को रिकॉर्ड 27281 वोटो से हराकर सबसे युवा महिला विधायक बन गई थीं। बिजनौर में इतने वोट से जीत हासिल करने वाली वह पहली महिला विधायक हैं। कुरान शरीफ पर हाथ रखकर कसम खाने और वोट देने का वादा करने की मांग की बात पर लोगों का कहना है कि भाजपा अब कसम खिलाकर वोट लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here