Delhi Politics : केजरीवाल भी होंगे गिरफ्तार?

0
175
Spread the love

 चरण सिंह राजपूत 

नई आबकारी नीति को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी सीबीआई ने समन भेजा है। रविवार को सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। अरविंद केजरीवाल पर सीबीआई उसी तरह से शिकंजा कस रही है जैसे मनीष सिसोदिया पर कसा गया था। तो क्या नई आबकारी नीति मामले में सीबीआई अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार करेगी ? वैसे अरविंद केजरीवाल के बारे में यह सुनने को मिलता है कि वह खुद किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं करते हैं। ऐसे में तकनीकी रूप से तो उनका फंसना मुश्किल है पर सरकार में हर मामले की जवाबदेही मुख्यमंत्री की होती है। वैसे भी जिस तरह से अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत रूप से हमला करते हैं उससे केंद्र सरकार उनसे खुन्नस खाये हुए है। विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह तो किसी भी हालत में उन्हें सबक सिखाना चाहते हैं। भले ही सीबीआई को स्वतंत्र रूप से काम करने वाली एजेंसी बोला जाता हो पर सीबीआई का इस्तेमाल केंद्र सरकार विरोधियों से निपटने के लिए करती रही है। यह कांग्रेस राज में भी होता था।

बीजेपी को केजरीवाल की भाषा बहुत अखरती है। विशेष रूप से जब वह प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत रूप से हमला करते हैं। केजरीवाल कभी ५६ इंच के सीने के मामले में उनका मजाक बनाकर प्रधानमंत्री को ललकारते हैं तो अब उनकी डिग्री को लेकर अभियान छेड़ते हैं। यही वजह है कि बीजेपी ने केजरीवाल टीम को घेरने के लिए विनय सक्सेना को दिल्ली का उप राज्यपाल बनाया है। अरविंद केजरीवाल और एलजी विनय कुमार सक्सेना का विवाद भी जगजाहिर हो चुका है। आम आदमी पार्टी के मोदी हटाओ देश बचाओ पोस्टर लगाने के बाद तो केजरीवाल पूरी तरह से बीजेपी के निशाने पर हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को नई आबकारी नीति केंद्र सरकार के पास एक बड़ा माध्यम मिल गया है। वैसे भी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत न मिलने पर आम आदमी पार्टी दबाव में है।
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने उन्हें रविवार को सुबह 11 बजे बुलाया है। उनसे सीबीआई नई आबकारी नीति मामले में पूछताछ करना चाहती है।

सीबीआई अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि मुख्यमंत्री सीबीआई के सामने रविवार को पेश होंगे। सीबीआई के समन के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी वालों की नींद उड़ा रखी है। दिन रात उनके सपनों में बस केजरीवाल आते हैं और उन्हें नींद में डराते हैं। सीबीआई का यह समन बीजेपी का केजरीवाल फोबिया दर्शाता है ।

क्या कहा संजय सिंह ने?

केजरीवाल को समन भेजने के मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है अत्याचार का अंत जरूर होगा। उन्होंने कहा कि जिस दिन दिल्ली की विधानसभा में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि देश के पीएम के दोस्त की कंपनी में लगा हुआ काला धन नरेंद्र मोदी का है।  उसी दिन मैंने उनसे कहा था कि अगला नंबर आपका है। ये लोग पीएम का भ्रष्टाचार दबाने के लिए जतन करेंगे।
दरअसल नई आबकारी नीति मामले में सीबीआई दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उन्हें सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसको लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर है। शुक्रवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर परोक्ष रूप से हमला किया। उन्होंने कहा कि कई राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं जो देश को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती हैं। वे नहीं चाहते हैं कि गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। गरीब का बच्चा पढ़ेगा तो देश तरक्की करेगा लेकिन वे लोग नहीं चाहते हैं कि देश आगे बढ़े। वे कौन लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि देश तरक्की करें ? उन सारे लोगों ने मिलकर मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों को मनीष सिसोदिया को जेल भेजा है वह देश के दुश्मन हैं। इतिहास गवाह है कि जिस व्यक्ति ने शिक्षा का प्रसार करने की कोशिश की है। इतिहास में तानाशाह ने उसे उठाकर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here