The News15

बीजेपी ज्वाइन करेंगे कमलनाथ? विभानसभा में दिग्गजों से मुलाकात के बाद बढ़ी सियासी हलचल

Spread the love

इन दिनों मध्य प्रदेश की राजनीति हलचल तेज है बीते कई दिनों में सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक बार फिर मुलाकात की है। अचानक हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की और शाम को छिंदवाड़ा कलेक्टर को हटा दिया। कलेक्टर के अचानक तबादले को इस मुलाकात से भी जोड़कर देखा जा रहा है। आपको जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने में पूर्व सीएम कमलनाथ 3 बार से ज़्यदा मुलाकात कर चुके है। इस बीच एक बार खुद मुख्यमंत्री कमल नाथ से मिलने उनके बंगले में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से मुलाकात करने के बाद पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा के विषय में बात करने आया था। पर बात करे मध्य प्रदेश विद्यानसभा चुनाव की तो उस समय कमलनाथ के बयान को लेकर काफी माहौल बना था। जिसके बाद कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से उनको हटा दिया था इसी बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे है
की पूर्व सीएम कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि छिंदवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प को हटाकर मंत्रालय में अपर सचिव, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग बनाया गया है। शीलेन्द्र सिंह को छिंदवाड़ा कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है। लोकसभा चुनाव संबंधी एक सवाल पर कहा कि मैं तो केवल वहां के विकास की बात करने गया था। वहीं, कांग्रेस में अब हलचल बढ़ गई है। कमल नाथ की भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद सियासत गर्म हो गई।