-बिहार के आरा में बोले राहुल गांधी
दीपक कुमार तिवारी
पटना।राहुल गांधी ने बिहार के बख्तियारपुर और पालीगंज में महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैली की। लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने एक बार फिर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस बार देश भर में विपक्षी गठबंधन के पक्ष में स्पष्ट लहर है। 4 जून को जब इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि अगर इंडी गठबंधन सत्ता में आएगा तो अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा और हर महिला के खाते में प्रति माह 8,500 रुपये की किस्त भी दी जाएगी। बिहार के बख्तियारपुर और पालीगंज में महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए राहुल ने एक बार फिर भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
उनहोंने कहा कि इस बार देश भर में विपक्षी गठबंधन के पक्ष में स्पष्ट लहर है।कांग्रेस नेता ने रैली में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने नोटबंदी-जीएसटी लागू करके रोजगार के रास्ते बंद किए और सेना में अग्निपथ योजना लागू करके जवानों को मजदूर बना दिया।
4 जून को जब इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा। सेना इस योजना को नहीं चाहती है, ये उनपर थोपी गई है।
राहुल गांधी ने आगे कहा केंद्र में सरकार बनने के बाद जुलाई से ही महिलाओं के खाते में हर महीने 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे। इससे हर परिवार की आर्थिक स्थिति बदल जायेगी।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इस सरकार ने 22 अरबपति बनाए हैं लेकिन जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि इस सरकार के लोगों ने गरीबों से पैसा छीनकर औद्योगिक घरानों को दे दिया है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा ये चुनाव देश और लोकतंत्र के साथ-साथ गरीबों के आरक्षण को बचाने का चुनाव है।
पटना साहिब, पाटलिपुत्र और आरा सहित बिहार की बाकी बची कुल आठ लोकसभा सीटों पर एक जून को मतदान होना है। कांग्रेस नेता अंशुल अभिजीत जहां पटना साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं राजद नेता मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार हैं। बिहार की आठ सीटों पर 134 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।