अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे गरीबों की हक की लड़ाई : अजीत

0
7
Spread the love

मुजफ्फरपुर। किसान~मजदूर~ युवा संवाद कार्यक्रम के तहत रविवार को राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार मड़वन प्रखंड के कोदरिया मठ पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप चिंता न करें, हम अंतिम दम तक गरीबों की हक की लड़ाई लड़ेंगे एवं हर हालत में आपको वाजिब हक दिलाएंगे।
इस क्रम में बैठक में उपस्थित मखदुमपुर कोदरिया पंचायत के क्रमशः खलीलपुर, कोदरिया एवं चमरूआ के लोगों ने श्री कुमार से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हो रहे सर्वे में भेदभाव बरते जाने , गरीबों को मिलने वाली पेंशन की राशि में बढ़ोतरी कराने, गरीबों को मनरेगा के तहत काम दिलाने सहित कई मुद्दा उठाया । मौके पर श्री कुमार ने संबंधित अधिकारियों से बात कर प्रधानमंत्री आवास के लिए हो रहे सर्वे का गति बढ़ाने एवं मनरेगा से स्थानीय मजदूर को काम दिलाने की बात कही।श्री कुमार ने उपस्थित मजदूरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मै मनरेगा के मामले को लेकर दो दिनों के अंदर जिला अधिकारी से मिलूंगा एवं उन्हें आपकी समस्या से अवगत कराऊंगा। उन्होंने पेंशन की राशि 1500 रुपया करने की अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि मैं आपके इस मामले को केंद्र व राज सरकार तक पहुंचाया हूं, सरकार जरूर विचार करेगी। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से गरीबों के हित में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिले इसके लिए सकारात्मक पहल करने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर बैठक को जयकिशन कुमार चौहान, कमलेश चौहान, मोहम्मद शमीम, हरिनंदन राम, विनोद शर्मा , लच्छू महतो , शंभू महतो ,प्रभु ठाकुर, राजेश सहनी, विजय सहनी, अरुण दास, कुंडेश्वर चौहान, गौरी शंकर, शीतल चौहान, कृष्ण ठाकुर ,संतोष दास ,बंगाई महतो आदि ने संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here