राजद के टिकट पर रुपौली से लड़ेंगी विधानसभा उपचुनाव

0
98
Spread the love

भवेश कुमार

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने फिर से बीमा भारती को अपनी पार्टी का सिंबल दिया है। लोकसभा चुनाव में अपनी जमानत जब्त करवा चुकीं बीमा भारती फिर से विधानसभा उपचुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगीं।

टिकट लेने के लिए बीमा भारती मंगलवार को राबड़ी आवास पर गईं थी। वहां उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से मुलाकात की थी। 2020 में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था। इस बार जनता दल यूनाईटेड ने कलाधर मंडल को टिकट दिया है।

रुपौली की सीट जदयू से विधायक रही बीमा भारती के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। आरजेडी के टिकट पर बीमा पूर्णिया लोकसभा से चुनाव लड़ीं और हार गईं। वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू की बीमा भारती ने भाकपा के विकासचंद्र मंडल को करीब 19 हजार मतों से पराजित किया था।

बतौर निर्दलीय कलाधर मंडल भी चुनावी मैदान में उतरे थे और उन्हें छह हजार से अधिक मत प्राप्त हुए थे।
बीमा भारती को टिकट मिलने के बाद महागठबंधन में सबकुछ स्पष्ट हो गया है। इससे पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इस सीट पर महागठबंधन के लगभग सभी दल दावा ठोक रहे थे।

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पहले ही कांग्रेस को लेकर बयान दे चुके थे। इसके साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने अपनी-दावेदारी पेश की थी, लेकिन आरजेडी ने सिंबल का ऐलान कर सभी कयासों पर विराम लगा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here