नीतीश की पार्टी यूपी में क्यों चाहती है भाजपा से 35 सीटें?

0
259
नीतीश
Spread the love
समी अहमद
बिहार में तीसरे नंबर पर होने के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी- जनता दल यूनाइटेड- 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन के आधार पर 35 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करना चाहती है।
जदयू को ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार बिहार के बाॅर्डर से लगे यूपी की विधानसभा सीटों में काफी लोकप्रिय हैं और वहां अगर उनके उम्मीदवार जीते सकते हैं या कम से कम पर्याप्त वोट ला सकते हैं। जदयू जिन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है उनमें से अधिकतर  यूपी-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में हैं।
इसके अलावा जदयू नेतृत्व को लगता है कि नीतीश कुमार के सजातीय वोटर भी जदयू को वोट देंगे। इसी जातीय जनाधार पर वे भाजपा से मोलतोल करते हुए नजर आते हैं। जदयू को चुनावी परिणाम के अलावा इसमें अपने संगठन के विस्तार का मौका भी नजर आता है।
जनता दल यनाइटेड और नीतीश कुमार की ओर से कई बार यह कहा जा चुका है कि भाजपा से उनके दल का गठबंधन सिर्फ बिहार के लिए है। इसके बावजूद बिहार से बाहर जदयू का भाजपा से कभी-कभी तालमेल होता रहा है। लेकिन जब-जब भाजपा बिहार में दबाव बनाने की कोशिश करती है जदयू के नेता भाजपा को दूसरी जगहों पर दबाव में लेने के लिए बयान देते रहते हैं। इन बयानों में अलग चुनाव लड़ने की बात प्रमुख रहती है।
जदयू के उत्तर प्रदेश राज्य अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने हाल ही में एक बयान दिया है कि उनका दल यूपी में भाजपा के साथ 35 सीटों पर लड़ने की तैयार कर रहा है। उन्हांेने यह भी कहा कि ये 35 सीटें कौन होंगी, यह भी चिह्नित किया जा रहा है। उनके अनुसार इनमें से अधिकतर सीटें पूर्वी और मध्य यूपी में हैं जबकि कुछ सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हैं।
ऐसी संभावना जतायी जा रही कि जदयू जिन 35 सीटों पर अपने उम्मीदवार देना चाहती है उसकी लिस्ट पार्टी के यूपी प्रभारी केसी त्यागी को सौंपी जाएगी। श्री त्यागी इस लिस्ट को केन्द्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। इन सीटों में बदायूं, बाराबंकी सदर, चुनार, प्रयागराज, मिर्जापुर, बलिया, गाजीपुर और कुशीनगर जिलों की विधानसभा सीटें शामिल की गयी हैं।
जदयू की ओर से इससे पहले यह कहा जा चुका है कि अगर भाजपा उसे यूपी के चुनाव में बतौर घटक दल शामिल नहीं करेगी तो वह अकेले चुनाव लड़ेगा। वास्तव में जदयू नेतृत्व उत्तर पूर्व में अपने दल के विधायकों के भाजपा में शामिल कराये जाने के बाद से आहत नजर आता है और इसका बदला लेने के लिए भाजपा से सीटों की मांग कर रहा है। उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं लेकिन उसके नेतृत्व को लगता है कि अगर समझौता हुआ तो उत्तर प्रदेश में पैठ बनाने में मदद मिलेगी और नहीं हुआ तो उसके उम्मीदवार इतने वोट तो ले ही आएंगे जिससे भाजपा के उम्मीदवार को नुकसान हो। इस तरह वह अपनी अहमियत मनवाने में कामयाब होंगे।
2017 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान जदयू का बिहार में कांग्रेस और लालू प्रसाद की पार्टी’- राजद के साथ महागठबंधन का हिस्सा था। उस समय भाजपा से उसका छत्तीस का आंकड़ा था। तब जदयू ने उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस से गठबंधन करने की कोशिश की थी मगर वहां नाकाम होने पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। मगर उसके नेता केसी त्यागी ने यह कहते हुए अंतिम समय में उत्तर प्रदेश के चुनाव से जदयू को अलग कर दिया था कि यह फैसला उसने इसलिए लिया है ताकि सेकुलर वोटों का विभाजन न हो।
उल्लेखनीय है कि जदयू अरुणाचल प्रदेश में भाजपा से अलग चुनाव लड़ चुका है। तब जदयू के 14 उम्मीदवारों में 7 ने कामयाबी हासिल की थी। यह और बात है कि बाद में इन 7 में से छह भाजपा में शामिल हो गये थे जिसका मलाल जदयू को रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here